मुख्य आरोपी व महिला के बीच तीन साल से जान-पहचान
सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि उदयपुर जिले की विवाहिता, जो कमठा कार्य करती है। उसने गुरुवार रात को रिपोर्ट दी कि अटबड़ा निवासी सलीम पुत्र फकीर खां, जो पशुधन खरीद करने, बेचने का कार्य करता है। उसने अपने घर पर निर्माण कार्य करने के लिए मजदूरी पर आने को कहा। साथ ही उसके मोबाइल नम्बर ले लिए। आठ माह पूर्व सलीम ने मोबाइल पर बताया कि उसके मकान का निर्माण करना है, उसे बुलाया। सोजत बस स्टेंड पर वह आकर बैठ गई। कुछ देर बाद सलीम कार लेकर आया। उसके साथ उसका दोस्त आरीफ भी था। उसे कार में बिठा कर नाथलकुंडी के समीप नेशनल हाइवे पर एक होटल में ले गए, जहां उसे अफीम खिलाकर दोनों ने बलात्कार किया। उसके द्वारा विरोध करने पर अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकियां दी तथा घर जाने से रोक दिया।
सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि उदयपुर जिले की विवाहिता, जो कमठा कार्य करती है। उसने गुरुवार रात को रिपोर्ट दी कि अटबड़ा निवासी सलीम पुत्र फकीर खां, जो पशुधन खरीद करने, बेचने का कार्य करता है। उसने अपने घर पर निर्माण कार्य करने के लिए मजदूरी पर आने को कहा। साथ ही उसके मोबाइल नम्बर ले लिए। आठ माह पूर्व सलीम ने मोबाइल पर बताया कि उसके मकान का निर्माण करना है, उसे बुलाया। सोजत बस स्टेंड पर वह आकर बैठ गई। कुछ देर बाद सलीम कार लेकर आया। उसके साथ उसका दोस्त आरीफ भी था। उसे कार में बिठा कर नाथलकुंडी के समीप नेशनल हाइवे पर एक होटल में ले गए, जहां उसे अफीम खिलाकर दोनों ने बलात्कार किया। उसके द्वारा विरोध करने पर अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकियां दी तथा घर जाने से रोक दिया।
रिपोर्ट में बताया कि वह अफीम के नशे में थी। रात्रि में सलीम व आरीफ ने उसे जबरन बीयर भी पिलाई। सालासर होटल में काम करने वाला रमेश, युसूफ सहित तीन जनों ने भी उसके साथ गैंगरेप किया। बदनामी के डर से उसने किसी को नहीं बताया। सलीम द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील आपत्तिजनक फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकियां देने पर पीडि़ता ने अपनी मां को आपबीती बताई। जिस पर महिला ने सोजत थाने में पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सलीम, रमेश व युसूफ को हिरासत में ले लिया। शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मौका तस्दीक कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी सलीम व महिला के बीच तीन साल से जान पहचान थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।