साला-बहनोई ने रची साजिश
थाना प्रभारी धोलाराम परिहार ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक दुष्यन्त सिंह के निर्देश पर सीओ जैतारण सुखाराम विश्नोई के सुपरविजन में बर चौकी प्रभारी चन्द्रसिंह भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इस मामले में मुख्य आरोपी रणजीत पुत्र बाबूलाल नायक निवासी पीपलाद बगडी नगर, किशन लाल पुत्र जीवाराम सरगरा निवासी बडागुडा बगडी नगर व भरत पुत्र शंकरलाल नायक निवासी बर को गिरफ्तार किया गया। रणजीत व उसका साले भरत ने यह साजिश रची। रणजीत वृद्धा के पास जाता रहता था, उसे पता था कि वृद्धा शाम को अकेली रहती है। वारदात की शाम वृद्धा का बेटा दूध देने गांव में गया तो उसने भरत व किशन को वारदात के लिए भेजा।
थाना प्रभारी धोलाराम परिहार ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक दुष्यन्त सिंह के निर्देश पर सीओ जैतारण सुखाराम विश्नोई के सुपरविजन में बर चौकी प्रभारी चन्द्रसिंह भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इस मामले में मुख्य आरोपी रणजीत पुत्र बाबूलाल नायक निवासी पीपलाद बगडी नगर, किशन लाल पुत्र जीवाराम सरगरा निवासी बडागुडा बगडी नगर व भरत पुत्र शंकरलाल नायक निवासी बर को गिरफ्तार किया गया। रणजीत व उसका साले भरत ने यह साजिश रची। रणजीत वृद्धा के पास जाता रहता था, उसे पता था कि वृद्धा शाम को अकेली रहती है। वारदात की शाम वृद्धा का बेटा दूध देने गांव में गया तो उसने भरत व किशन को वारदात के लिए भेजा।
लूट से पहले पन्द्रह दिनों तक रैकी
लूटेरों ने लूट को अंजाम देने से पहले लगातार पन्द्रह दिनों तक खेत की रैकी की थी। वृद्धा के अकेले रहने से लेकर सोने तक की रैकी की। साथ ही तीनों आरोपी आदतन नशेड़ी है, नशे के लिए रुपए खत्म हो गए तो यह वारदात की। उनसे लूट का बोर बरामद करने का प्रयास जारी है।
लूटेरों ने लूट को अंजाम देने से पहले लगातार पन्द्रह दिनों तक खेत की रैकी की थी। वृद्धा के अकेले रहने से लेकर सोने तक की रैकी की। साथ ही तीनों आरोपी आदतन नशेड़ी है, नशे के लिए रुपए खत्म हो गए तो यह वारदात की। उनसे लूट का बोर बरामद करने का प्रयास जारी है।