scriptतीन दिवसीय उपकरण वितरण शिविर का हुआ शुभारंभ | Three-day Divyang Equipment Distribution Camp inaugurated in Pali | Patrika News

तीन दिवसीय उपकरण वितरण शिविर का हुआ शुभारंभ

locationपालीPublished: Jan 20, 2021 08:06:36 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के रुप रजत विहार में हुआ दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

तीन दिवसीय उपकरण वितरण शिविर का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय उपकरण वितरण शिविर का हुआ शुभारंभ

पाली। जिले के मारवाड़ जंक्शन के रुप रजत विहार में बुधवार को स्वावलंबन फाउंडेशन, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जोधपुर व भंवरीदेवी भंवरलाल ओस्तवाल के सहयोग से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन प्रधान मंगलाराम देवासी, रिखब मरलेचा, नगेन्द्र गुर्जर, पारसमल व शैलेश शर्मा ने किया।
शिविर में आए तब चेहरे पर थी मायूसी… लेकिन कृत्रिम पैर पर चलकर गए तो खुशी से चमक रहे थे चेहरे। तीन दिवसीय मैगा दिव्यांग सहायता शिविर में ऐसे कई दिव्यंगो के चेहरे पर खुशियां आ गए जो कई सालो से पैर नहीं होने के चलते मायूस थे।
शिविर में बुधवार को 20 ट्राई साइकल, 11 नि:शुल्क कृत्रिम पांव, 2 स्पेशल जूता, 14 पोलियो मरीजो के लिए केपैर, 6 व्हील चेयर, 5 कान की मशीन 10 बेसाखी, 5 स्टिक व 1 ब्लाइंड स्टिक दिव्यांगजनो को वितरित की गई। इस मौके अंकित मरलेचा, वैभव भंडारी, अक्षत लोढ़ा, मयंक भाटी, खुशहाल जैन, चंद्रप्रकाश वागोरिया, तरुण राजपुरोहित, दिलीप सोनी, आशीष अग्रवाल, वैभव सोनी, जयेश लोढ़ा, विशाल जैन, रजत शर्मा व महेंद्र बलोटा सहित कई जने मौजूद थे। स्वावलंबन फाउंडेशन की पूरी टीम लगी हुई है। पूर्व प्रधान सुमेर सिंह ने भी शिविर का अवलोकन किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो