scriptThree killed in two road accidents in Pali Rajasthan | दो सड़क हादसों में महिला सहित तीन जनों की मौत | Patrika News

दो सड़क हादसों में महिला सहित तीन जनों की मौत

locationपालीPublished: Dec 04, 2022 07:32:14 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के रोहट कस्बे के जालोर रोड व पाली-सोजत हाइवे के निकट की घटना

दो सड़क हादसों में महिला सहित तीन जनों की मौत
दो सड़क हादसों में महिला सहित तीन जनों की मौत
पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट कस्बे के जालोर रोड पर रविवार शाम को एक डम्पर ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार महिला सहित दो जनों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मोपेड पर सवार होकर एक महिला व वृद्ध रोहट से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। जालोर रोड पर पीछे से तेज गति से आ रहे डम्पर ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वृद्ध गंभीर घायल हो गया। डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया, जहां उसका दम टूट गया। वृद्ध की जेब में आधार कार्ड मिला, जिस पर जोधपुर के कीर्ति नगर निवासी दूदाराम पुत्र कोजाराम व महिला का नाम सोनी देवी भाटी लिखा था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.