थाना प्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि चंडावल के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सामने मीट की दो दुकानें है। रात में कुछ लोगों ने यहां तोड़फोड़ की। सूचना पर चंडावल पुलिस चौकी प्रभारी भगाराम जाट मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। आरोपी मौके से भाग गए। चंडावल निवासी मीट दुकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में चंडावल निवासी तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पीडि़त परिवार पुलिस चौकी पहुंचे तथा सुरक्षा की गुहार की। रविवार को उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, पुलिस उपअधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़, सोजत थानाधिकारी राजपुरोहित मौके पर पहुंचे।क्ष् दुकानों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएसी जवान तैनात किए।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों नौ साल की बालिका से बलात्कार के प्रयास के मामले में एक पक्ष ने प्रदर्शन करते हुए मीट की दुकानें हटाने की मांग की थी। पुलिस ने पोक्सो का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।
सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे
चंडावल कस्बे में अशांति पैदा करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर निष्पक्ष जांच की जाए, गांव में सौहार्द पूर्ण वातावरण व अमन चैन बना रहे। - राजेन्द्र लहर, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, सरपंच घेवरचंद भाटिया, राजेन्द्र किसान
चंडावल कस्बे में अशांति पैदा करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर निष्पक्ष जांच की जाए, गांव में सौहार्द पूर्ण वातावरण व अमन चैन बना रहे। - राजेन्द्र लहर, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, सरपंच घेवरचंद भाटिया, राजेन्द्र किसान
कानून व्यवस्था बिगाडऩे वाले समाज कंटकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व में अशांति पैदा नहीं होने देगें। -डॉ. हेमंत जाखड़, पुलिस उप अधीक्षक, सोजत।