पाली

बाइक हादसा : परिजनों ने मांगा मुआवजा, गमगीन माहौल में मां, बेटी व पिता का अंतिम संस्कार

-पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित मोर्चरी के बाहर जमा हुए देवासी समाज के लोग

पालीMay 14, 2022 / 09:26 pm

Suresh Hemnani

बाइक हादसा : परिजनों ने मांगा मुआवजा, गमगीन माहौल में मां, बेटी व पिता का अंतिम संस्कार

पाली। सदर थाना क्षेत्र के पाली-जोधपुर बाइपास पर रेलवे घुमटी से पहले शुक्रवार रात मोपेड़- मोटरसाइकिल भिड़ंत में मोपेड़ सवार पिता, पत्नी व बेटी की मौत के मामले में शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। इससे पहले मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा मांगा, आश्वासन के बाद शव उठा लिए गए। जाडन के निकट खारड़ी गांव में उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थानाधिकारी रविंद्र सिंह खिंची ने बताया कि हादसे में खारड़ी हाल बाबा रामदेव कॉलोनी मंडिया रोड पाली निवासी किशनाराम पुत्र रामाजी देवासी, उनकी पत्नी सेणी देवी व दस साल की बेटी भीकी की मौत हो गई थी। जबकि दो साल का बेटा भैराराम बाल बाल बच गया था। बच्चें को लेकर परिजन गांव गए। उनकी आंखों में आंसू थे।
गांव में हर आंख नम
किशनाराम के परिवार में चार जने थे। किशनाराम सहित पत्नी व बेटी की हादसे में मौत हो गई। उनका दो साल का मासूम बालक अब परिवार में अकेला रह गया। उसे पता ही नहीं कि वह अनाथ हो चुका है। शनिवार को मारवाड़ जंक्शन के खारड़ी गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान हर ग्रामीण की आंख नम थी।
मासूम पर गिरी खौलती सब्जी
पाली। शहर की मंडिया रोड तेली कॉलोनी में शनिवार सुबह सब्जी गिरने से दो साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी हैं। जानकारी के अनुसार बड़ा गुड़ा निवासी शेर मोहम्मद अपने परिवार के साथ साले की बेटी की सगाई में पाली के मंडिया रोड तेली कॉलोनी आए। यहां खाना बन रहा था। इस दौरान खेलते हुए 2 साल का रियान सब्जी के बर्तन पर गिर गया। जिससे सब्जी उसके चेहरे व हाथ पर गिर गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे बांगड़ हॉस्पिटल लाए। उसे ट्रोमा वार्ड में शिफ्ट किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.