7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीप-कंटेनर हादसा : पाली जिले के बैडकला में तीन अर्थियां एक साथ उठी, मातम में बदली खुशियां

-मध्यप्रदेश के गंगरार के पास हुआ हादसा-पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के ग्राम बेडक़ला की सरहद स्थित बेरा रघुनाथ सागर से गई थी बारात

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 13, 2020

जीप-कंटेनर हादसा : पाली जिले के बैडकला में तीन अर्थियां एक साथ उठी, मातम में बदली खुशियां

जीप-कंटेनर हादसा : पाली जिले के बैडकला में तीन अर्थियां एक साथ उठी, मातम में बदली खुशियां

पाली/जैतारण। पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के ग्राम बेडक़ला की सरहद स्थित बेरा रघुनाथ सागर से बिरमावल जिला रतलाम मध्यप्रदेश गई बारात लौटते समय गंगरार के निकट हादसे का शिकार हो गई। बारात की जीप एक कंटेनर में जा घुसी। इससे जीप में सवार एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो जाने से खुशियां मातम में बदल गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर रात्रि को तीनों के शव बेड कला पहुंच गए हैं, पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है, गांव के सभी प्रतिष्ठान बंद है। अंतिम संस्कार के लिए तीनों अर्थिया एक साथ उठने से वहां पर उपस्थित हर व्यक्ति के आंखों में आंसू छलक रहे हैं। दो बाराती गंभीर रूप से घायल हैं। दूल्हा-दुल्हन का उपचार चल रहा है। इधर, तीन मौतों से शादी के घर में मातम छा गया।

ग्राम बेडक़ला निवासी दूल्हे के चाचा रतनाराम ने जानकारी दी कि वह अपने भतीजे चेतनराम की शादी करने के लिए बेडक़ला, जैतारण से बारात लेकर बिरमावल, रतलाम गए थे। शादी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद मध्य रात्रि में दुल्हन को लेकर वापस रवाना हो गए। शनिवार प्रात: 9 बजे भीलवाड़ा-चित्तौडगढ़़ फोरलेन पर गंगरार स्थित स्टेशन चौराहे पर आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगाए। इससे पीछे चल रही जीप कंटेनर में जा घुसी। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा व थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जीप से बाहर निकालकर सीतादेवी (45) पत्नी बाबूलाल सीरवी, पानीदेवी (55) पत्नी मलाराम तथा मलाराम पुत्र जोराराम को 108 एंबुलेंस से चित्तौडगढ़़ सांवरिया चिकित्सालय में भिजवाया। उपचार के दौरान मलाराम तथा जीप चालक भगाराम पुत्र भीरमराम की मौत हो गई। बाद में पानीदेवी पत्नी मलाराम का भी दम टूट गया।

दूल्हा चेतनराम पुत्र थानाराम व दुल्हन विद्या का गंगरार चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि हादसे में चालक भगाराम की मौके पर ही मौत हो गई। चालक का शव बुरी तरह फंस गया था। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। घटना के बाद काफी देर तक जाम लगा रहा। हादसे को लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने छह लेन सडक़ निर्माण पर फ्लाईओवर बनाने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया।

मातम में बदली खुशियां
सडक़ हादसे में तीन जनों की मौत से शादी के घर में खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूल्हा-दुल्हन को लेकर भी परिजन चिंतित है।