scriptWomen’s Day 2021 : आग बुझाने सरीखी आपदा में भी निभा रही जिम्मेदारी, पीछे नहीं हट रही ‘शक्ति’ | Three women working in fire brigade of Pali | Patrika News
पाली

Women’s Day 2021 : आग बुझाने सरीखी आपदा में भी निभा रही जिम्मेदारी, पीछे नहीं हट रही ‘शक्ति’

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेष : फायर बिग्रेड में काम कर रही तीन महिलाएं

पालीMar 08, 2021 / 08:46 am

Suresh Hemnani

Women's Day 2021 : आग बुझाने सरीखी आपदा में भी निभा रही जिम्मेदारी, पीछे नहीं हट रही ‘शक्ति’

Women’s Day 2021 : आग बुझाने सरीखी आपदा में भी निभा रही जिम्मेदारी, पीछे नहीं हट रही ‘शक्ति’

पाली। International Women’s Day 2021 : आज की नारी सशक्त हो चुकी है। वह पुलिस-प्रशासन में तो ऊंचे औहदों पर पहुंच ही चुकी है और व्यवसाय में भी सफलता के झंडे गाड़ रही है। खास बात ये है कि अब तो पाली की महिला शक्ति आपदा नियंत्रण में भी अपना अहम रोल अदा कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम आपको ऐसी ही तीन महिलाओं से रूबरू करवा रहे हैं, जो आग लगने की सूचना मिलते ही अपनी जान जोखिम में डालकर मौके पर आग बुझाने पहुंच जाती हैं। ये महिलाएं हैं फायर ब्रिगेड में महिला फायर मैन के पद पर काम करने वाली रेखादेवी, लक्ष्मी व डिम्पल की। इन तीनों शक्तियों ने आग बुझाने जैसे जोखिम भरा काम बखूबी कर बता दिया कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं।
धुआं व आग देखते ही लगता है ये मेरा काम
फायरमैन पद पर कार्यरत डिम्पल ने बताया कि वर्तमान में शिवाजी नगर स्थित दमकल कार्यालय में काम कर रही हैं। पुलिस सेवा में जाने का मन था, लेकिन फायर मैन की वैकेंसी पहले आई तो इसका फॉर्म भी भर दिया और किस्मत से जॉब लग गई। शुरू-शुरू में धुआं व आग देखकर कुछ नर्वस हो जाती थी, लेकिन अब आग व धुआं उठता देखते ही दिल से एक ही आवाज आती हैं कि वहां मेरा काम हैं। ढाई माह के बच्चे को छोडकऱ भी ड्यूटी पर जाती रही हूं। अब बच्चा ढाई वर्ष का हो गया हैं। शुरू-शुरू में परिवार को मेरी चिंता होती थी, लेकिन ऐसे समय में भी सास व पति नवीन राव ने खूब साथ निभाया।
कोरोना काल में काम करना मन को सुकून देने जैसा
फायरमैन लक्ष्मीदेवी का कहना हैं कि शुरू से ही इच्छा थी कि ऐसा काम किया जाए जिससे लोगों की सेवा हो सके। पुलिस व सेना में जाने का मन बना लिया था, लेकिन किस्मत में फायर मैन बनना लिखा था। शुरू-शुरू में घर वाले चिंता करते थे कि यह जोखिम भरा काम कैसे करूंगी। लेकिन आज में घर-परिवार को संभालने के साथ ही ड्यूटी भी अच्छे से कर रही हूं। कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद से थे। एक-दूसरे से दूरी रख रहे थे। ऐसे समय में वह टीम के साथ शहर में सेनेटाइजर का छिडक़ाव करने में लगी रही, जो उसके लिए गौरव की बात हैं।
मन में जज्बा हो तो महिलाएं कोई भी काम कर सकती हैं
फायर मैन के पद पर कार्यरत रेखादेवी का कहना हैं कि मन में जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। ऐसे-ऐसे दिन भी देखे, जब दिन में चार-पांच बार कॉल आने पर टीम के साथ आग बुझाने गई। आग की लपटें और उठता हुआ धुएं से तो मानो अब दोस्ती हो गई। उसे देखकर डर नहीं लगता। मन में बस एक ही सवाल रहता है कि जल्द से जल्द आग बुझाएं। जिससे अगले व्यक्ति का कम से कम नुकसान हो। वह कहती है कि महिलाओं को कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। वे चाहे तो कोई भी काम कर सकती है, बशर्ते उस काम के प्रति मन में लगन हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो