script

टिड्डी दल प्रभावित क्षेत्र का जिला कलक्टर ने किया दौरा, कहा- कोई भी किसान नहीं रहेगा मुआवजे से वंचित

locationपालीPublished: Jan 04, 2020 09:09:38 pm

-पाली जिले के बाली विधायक ने मुआवजे, भुगतान सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की

टिड्डी दल प्रभावित क्षेत्र का जिला कलक्टर ने किया दौरा, कहा- कोई भी किसान नहीं रहेगा मुआवजे से वंचित

टिड्डी दल प्रभावित क्षेत्र का जिला कलक्टर ने किया दौरा, कहा- कोई भी किसान नहीं रहेगा मुआवजे से वंचित

पाली/बाली। जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन ने कहा कि टिड्डी दल के आगमन से प्रभावित कोई भी किसान सरकार की योजना से वंचित नहीं रहे। टिड्डी दल आगमन की सूचना पर तुरंत कार्यवाहीं कर ग्रामीणों के सहयोग से छिडक़ाव व अन्य उपाय कर उसे भगाया जाए।
वे बाली उपखण्ड कार्यालय में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पंचायतराज चुनाव सहित अन्य बिन्दुओं पर भी अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर वास्तविक नुकसानधारी किसानों की गिरदावरी करवाने का अनुरोध किया। विधायक ने बाली क्षेत्र में ग्रीष्म मौसम के दौरान पेयजल समस्या से निपटने के लिए टैंकरों से की गई आपूर्ति का भुगतान करवाने का अनुरोध किया। विधायक ने बाली क्षेत्र में अतिवृष्टि से गिरे मकान का भुगतान करवाने व मुख्यमंत्री सहायता कोष के मामलों का निस्तारण कराने का अनुरोध किया।
इस दौरान विधायक ने बाली में एडीएम कार्यालय लम्बे समय से बंद होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इसे स्थाई करवाने के लिए जिला कलक्टर से सहयोग मांगा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीनिधी बीटी, तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क, वकील मंडल के सदस्य नरपतसिंह राजपुरोहित, प्रतीक देवासी सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो