scriptVIDEO : युवाओं ने किया प्रदर्शन, टोल अधिकारियों को फूल देकर गांधीवादी तरीके से जताया विरोध | Toll plaza people protest in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : युवाओं ने किया प्रदर्शन, टोल अधिकारियों को फूल देकर गांधीवादी तरीके से जताया विरोध

– पाली-जोधपुर मार्ग पर नियम विरुद्ध दो टोल वसूली का मामला- कॉलेज विद्यार्थी व शहरवासी वाहन रैली के रूप में टोल प्लाजा पहुंचे

पालीApr 13, 2021 / 08:42 am

Suresh Hemnani

VIDEO : युवाओं ने किया प्रदर्शन, टोल अधिकारियों को फूल देकर गांधीवादी तरीके से जताया विरोध

VIDEO : युवाओं ने किया प्रदर्शन, टोल अधिकारियों को फूल देकर गांधीवादी तरीके से जताया विरोध

पाली। पाली-जोधपुर मार्ग पर शहरी सीमा में वसूले जा रहे टोल को लेकर सोमवार को युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पाली शहर से वाहन रैली के रूप में युवा जोधपुर मार्ग स्थित गाजनगढ़ टोल नाके पर पहुंचे। उन्होंने शहरी क्षेत्र में टोल वसूली को अवैध बताते हुए टोल प्लाजा को बंद करने की मांग की। युवाओं ने नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा प्रोजेक्ट मैनेजर पी. मुथुकुमार व टोल प्लाजा प्रभारी पवन कुमार को गांधीवादी तरीके से गुलाब का फूल भेंट किया।
इस दौरान बांगड़ कॉलेज के निवर्तमान अध्यक्ष गोपालसिंह आऊवा, दीपक सोनी, महेशसिंह पिलोवनी, दशरथसिंह घेनड़ी, जावेद हुसैन, युवराजसिंह, मोहित बंजारा, नंदकिशोर, साहिल नागौरी, जयकुमार सालवानी, युगल कुमावत, अंशु बंजारा, लॉ कॉलेज से सूरज राठौड़, हार्दिक बंसल, दुर्गेश सांखला, प्रकाश जांगिड़, पवन पांडे, जयशंकर त्रिवेदी, प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
पोस्टर से प्रकट किया विरोध
युवाओं ने पोस्टर दिखाकर टोल वसूले जाने का विरोध जताया। उन्होंने मामले में उपस्थित अधिकारियों को अपनी मांग से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की।

बांगड़ कॉलेज के विद्यार्थी भी उतरे विरोध में, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पाली। शहरी सीमा में टोल वसूली को लेकर बांगड़ कॉलेज के विद्यार्थी भी विरोध में उतर आए हैं। सोमवार सुबह बांगड़ कॉलेज छात्रों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि कई विद्यार्थी पाली के आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हैं। पढ़ाई के लिए उन्हें अथवा उनके परिजनों को पाली शहर नियमित रूप से आना पड़ता है। शहरी सीमा में टोल प्लाजा होने के कारण आने-जाने के लिए हर बार टोल चुकाना पड़ता है। विद्यार्थियों ने गाजनगढ़ टोल प्लाजा बंद कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय छात्र हरिकिशन सांखला, पृथ्वीराज चौहान, यशपालसिंह, दिलीप गहलोत, जावेद हुसैन, जावेद खान, अनिल खींची, राहुल बंजारा, राहुल बंजारा, आवेद भाटी, हर्ष जैन, जितेन्द्र सैनी, रोहित सैन, अनिल राजपुरोहित, सुब्हा संजरी, सोहल रजा, दुष्यंत, तरूण बोराणा, आकाश राजपूत, हर्षवर्धनसिंह सहित कई जने उपस्थित रहे।

Home / Pali / VIDEO : युवाओं ने किया प्रदर्शन, टोल अधिकारियों को फूल देकर गांधीवादी तरीके से जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो