scriptVIDEO : यहां पूजन के बाद निभाई होली रोपण की परंपरा | tradition of planting Holi after worship in Takhatgarh of pali | Patrika News

VIDEO : यहां पूजन के बाद निभाई होली रोपण की परंपरा

locationपालीPublished: Feb 26, 2021 08:01:24 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पटवारी एवं भू-राजस्व निरीक्षक की देखरेख में हुआ आयोजन

VIDEO : यहां पूजन के बाद निभाई होली रोपण की परंपरा

VIDEO : यहां पूजन के बाद निभाई होली रोपण की परंपरा

पाली/पावा। जिले के तखतगढ़ कस्बे के होली चौक प्रागंण में शुक्रवार को पूजन के बाद होली रोपण की परंपरा निभाई। पंडित निर्मल शास्त्री के मंत्रोच्चारण के बीच होली रोपण का रोपण किया गया। इस मौके पर भू-राजस्व निरीक्षक फूलाराम व पटवारी मालमसिंह, प्रतिहार नाथूराम मेघवाल, हीरालाल चौधरी आदि के सानिध्य में होली का नारीयल की ज्योत कर खुशहाली की कामना की।
इससे पूर्व होली चौक स्थित चौंदरा माता मंदिर में भी पूजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी निर्धारित समय पर पटवार भवन से ढ़ोल व थाली के साथ कचरा मुथा गली होते हुए होली चौक पहुंचे। इस मौके पर नगरपालिका पार्षद लक्ष्मण घांची,जब्बरसिंह तरवाड़ा, हेमाराम टांक,चेलाराम कुमावत,दिनेश सुथार, वीराराम चौधरी, खीमाराम मेघवाल, दीपाराम सेन सहित अन्य नगरवासी मौजूद थे।
वरघोड़े में उमड़े श्रद्धालु
खिंवाड़ा। पनोता ग्राम पंचायत के बड़लिया गांव में गुरुवार रात्रि को नवयुवक मंडल के तत्वावधान में एक शाम मामाजी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओंं ने बड़लिया स्कूल से 51 फीट की ध्वजा लेकर वरघोड़ा निकाला। जो पनोता प्याऊ होकर मामाजी मंदिर पहुंचा व ध्वजा चढ़ाई। इस मौके दौलसिंह, खुशवीर सिंह, लक्ष्मणसिंह, प्रेमसिंह, जीवनसिंह, रूपसिंह आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो