scriptRoad Accident : ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचला, खस्ताहाल रोड पर गुस्साए राहगीर | Trailer crushed the bike driver in Sojat of Pali district | Patrika News

Road Accident : ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचला, खस्ताहाल रोड पर गुस्साए राहगीर

locationपालीPublished: Oct 23, 2021 07:14:03 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के सोजत के निकट हादसा

Road Accident : ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचला, खस्ताहाल रोड पर गुस्साए राहगीर,Road Accident : ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचला, खस्ताहाल रोड पर गुस्साए राहगीर

Road Accident : ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचला, खस्ताहाल रोड पर गुस्साए राहगीर,Road Accident : ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचला, खस्ताहाल रोड पर गुस्साए राहगीर

पाली/सोजत। नेशनल हाइवे 162 सर्विस रोड स्थित 132केवी सब स्टेशन के निकट शनिवार को ट्रेलर की चपेट से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। सर्विस रोड के खस्ताहाल होने से परेशान राहगीरों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। इस बीच क्षतिग्रस्त सर्विस लाइन पर वाहनों की रेलमपेल चलती रही।
पुलिस ने बताया कि धुरासनी हाल आनंद नगर पाली निवासी भरतसिंह (34) पुत्र राजूसिंह राजपुरोहित अपनी बाइक लेकर गांव जा रहा था। इस दौरान सब स्टेशन के पास सर्विस रोड पर पाउडर के कट्टों से भरे एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में भरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्रेन मंगवा कर सर्विस लाइन के पास पड़े पत्थरों को हटवाया। खस्ताहाल रोड से लोग आक्रोशित हो गए।
एलएंडटी की लापरवाही से हो रहे हादसे
हाइवे स्थित पेट्रोल पम्प के समीप अंडरब्रिज निर्माण कार्य लम्बे समय से चल रहा है। देखरेख के अभाव में धीमी गति से कार्य चलने से आए दिन सडक़ हादसे हो रहे है। मरूधर केसरी रोड से लेकर मोड़ भट्टा सरहद तक हाइवे पर वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है। लेकिन, जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में यहां खस्ताहाल सडक़, धूल के उड़ते गुबार, वाहनों के जाम, अवैध कट सरीखी समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो