scriptट्रोले की चपेट से अंतरराष्ट्रीय कलाकार के पुत्र की मौत | Trollay dies due to international artist's son's death | Patrika News
पाली

ट्रोले की चपेट से अंतरराष्ट्रीय कलाकार के पुत्र की मौत

सादड़ी. कस्बे के वांकल माता मंदिर के पीछे मंगलवार को ट्रोले की चपेट से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

पालीSep 18, 2019 / 01:38 am

Satydev Upadhyay

ट्रोले की चपेट से अंतरराष्ट्रीय कलाकार के पुत्र की मौत

ट्रोले की चपेट से अंतरराष्ट्रीय कलाकार के पुत्र की मौत

सादड़ी. कस्बे के वांकल माता मंदिर के पीछे मंगलवार को ट्रोले की चपेट से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
हैडकांस्टेबल करणाराम ने बताया कि पादरला निवासी रूपदास पुत्र दलदास कामड़ का पुत्र ओमप्रकाश कामड़(28) अपनी मोटरसाइकिल लेकर सादड़ी से घर पादरला लौट रहा था। वांकलमाता मंदिर पिछवाड़े मघाई नदी की ओर बाइपास लिंकरोड पर एक ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में ओमप्रकाश गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल लाए, जहां से सुमेरपुर रैफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसका दम टूट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अंतरराष्ट्रीय तेरहताली कलाकार पुत्र था मृतक
हादसे में जान गंवा चुका ओमप्रकाश पादरला की अंतरराष्ट्रीय तेरहताली नृत्य कलाकार गंगादेवी कामड़ का पुत्र हैं। इस खबर से क्षेत्र में शोक छा गया। सूचना पर सरपंच ओमपालसिंह, भजन गायक कलाकार रामेश्वर माली, पार्षद मांगीलाल गहलोत, पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी सेवाड़ी सहित सैकड़ो प्रबुद्धजन ग्रामीण सादड़ी अस्पताल पहुंचे। खुद ओमप्रकाश अपनी मां के साथ तेहरताली नृत्य दौरान वाद्ययंत्रों पर कला दिखाता।
आरोपी पांचों ट्रेलर चालक गिरफ्तार
बाबरा. धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने पांचों ट्रेलर चालकों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को न्यायालय ने उन्हें रिमाण्ड पर भेज दिया। रास थाना पुलिस के अनुसार रास थाना क्षेत्र के राबडिय़ावास सरहद स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री के सुरक्षा अधिकारी सांगसिंह पुत्र दुर्गसिंह राजपूत ने ट्रेलर चालक अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के धुवाडिय़ा निवासी सांवरलाल गुर्जर पुत्र हांसाराम, धुवाडिय़ा निवासी बीरमराम गुर्जर पुत्र रूपाराम, नागौर जिले के बीजाथल निवासी पेमाराम गुर्जर पुत्र रामसुख, चित्तौडगढ़़ जिले के पीपली हुजरा निवासी कमलेश गुर्जर पुत्र भंवरलाल व ट्रेलर चालक रास थाना क्षेत्र के गुड़ा हेमड़ाई निवासी रामदेव गुर्जर पुत्र कालूराम के खिलाफ पेटकॉक कोयला माल की जगह कम गुणवत्ता का माल लाने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। इस प्रकरण में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने रास्ते में पेटकॉक कोयला किसको बेचा, कितनी कीमत पर बेचा व कहां बेचा इस बारे में पुलिस अब जानकारी जुटाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो