पुलिस ने बताया कि उदयपुर निवासी मांगीलाल पुत्र तुलसीराम, वेदप्रकाश पुत्र लालचंद, मुकेश शर्मा पुत्र भंवरलाल एवं गोविन्द सुथार पुत्र मुलतानाराम सुथार कार लेकर जोधपुर में समाज की बैठक में गए थे। समाज की बैठक सम्पन्न होने के बाद कार में सवार चारों जनें जोधपुर से वापस उदयपुर की तरफ जा रहे थे कि दलपतगढ के निकट एक हाेटल से एक ट्रक चालक ट्रक लेकर सडक पर चढ रहा था कि जोधपुर की तरफ से तेज गति में आ रही कार ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार चारों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार लगी की कार आगे से लगाकर एक तरफ हिस्सा चकनाचूर हो गया।
इसके बाद गंभीर घायलों को एम्बूलेंस की सहायता से बांगड अस्पताल पाली पहुंचाया गया। जहां पर गोविन्द सुथार पुत्र मुलतानाराम सुथार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल सुमेर शर्मा मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। वही एएसआई हनुमान सिंह बांगड अस्तपाल पाली पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। इधर, हादसा होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड लग गई।
पीकप में शॉर्ट सर्किट से आग
सोजत। सोजत क्षेत्र के चंडावल नगर स्थित एक पेट्रोल पम्प के सामने नेशनल हाइवें पर एक पीकप में अचानक आग लग जाने से नुकसान पहुंचा है। चालक सुझबुझ से नीचे उतर गया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि पिपलिया गौशाला की उक्त पीकप खाली छितरिया गांव जा रही थी। बीच रास्ते में चंडावल हाइवें स्थित पेट्रोल पम्प के सामने पीकप में भीषण गर्मी के चलते शॉर्ट सर्किट होने से से अचानक आग लग गई। मौके पर ग्रामीणों ने जनसहयोग से पानी डाल आग पर काबू पाया।
सोजत। सोजत क्षेत्र के चंडावल नगर स्थित एक पेट्रोल पम्प के सामने नेशनल हाइवें पर एक पीकप में अचानक आग लग जाने से नुकसान पहुंचा है। चालक सुझबुझ से नीचे उतर गया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि पिपलिया गौशाला की उक्त पीकप खाली छितरिया गांव जा रही थी। बीच रास्ते में चंडावल हाइवें स्थित पेट्रोल पम्प के सामने पीकप में भीषण गर्मी के चलते शॉर्ट सर्किट होने से से अचानक आग लग गई। मौके पर ग्रामीणों ने जनसहयोग से पानी डाल आग पर काबू पाया।