scriptTruck crushed bike three people, two died in pali | बाइक पर रामदेवरा जा रहे थे तीन जातरू, ट्रक ने कुचला, दो की दर्दनाक मौत | Patrika News

बाइक पर रामदेवरा जा रहे थे तीन जातरू, ट्रक ने कुचला, दो की दर्दनाक मौत

locationपालीPublished: Jul 16, 2023 08:58:30 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

एक ही बाइक पर सवार होकर रामदेवरा जा रहे तीन जातरुओं को रविवार सुबह एक ट्रक ने कुचल दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पाली-सुमेरपुर हाइवे पर हाथलाई के निकट हुआ।

Truck crushed bike three people, two died in pali

गुंदोज (पाली)। एक ही बाइक पर सवार होकर रामदेवरा जा रहे तीन जातरुओं को रविवार सुबह एक ट्रक ने कुचल दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पाली-सुमेरपुर हाइवे पर हाथलाई के निकट हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.