पालीPublished: Jul 16, 2023 08:58:30 pm
Kamlesh Sharma
एक ही बाइक पर सवार होकर रामदेवरा जा रहे तीन जातरुओं को रविवार सुबह एक ट्रक ने कुचल दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पाली-सुमेरपुर हाइवे पर हाथलाई के निकट हुआ।
गुंदोज (पाली)। एक ही बाइक पर सवार होकर रामदेवरा जा रहे तीन जातरुओं को रविवार सुबह एक ट्रक ने कुचल दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पाली-सुमेरपुर हाइवे पर हाथलाई के निकट हुआ।