scriptआर्थिक तंगी से परेशान दोस्तों ने बना दिया बकरी चोर गिरोह, 13 बकरियां चुराई, दो गिरफ्तार | Two members of goat thief gang arrested in Sendra of Pali district | Patrika News

आर्थिक तंगी से परेशान दोस्तों ने बना दिया बकरी चोर गिरोह, 13 बकरियां चुराई, दो गिरफ्तार

locationपालीPublished: Oct 23, 2021 07:49:30 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के सेंदड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

आर्थिक तंगी से परेशान दोस्तों ने बना दिया बकरी चोर गिरोह, 13 बकरियां चुराई, दो गिरफ्तार

आर्थिक तंगी से परेशान दोस्तों ने बना दिया बकरी चोर गिरोह, 13 बकरियां चुराई, दो गिरफ्तार

पाली/सेंदड़ा। कोरोना के दौरान चार दोस्तों का कामकाज मंदा हो गया तो उन्होंने मिलकर बकरियां चुराने का गिरोह बनाते हुए क्षेत्र में जमकर बकरियों की चोरियां की। चारों ने अजमेर, राजसमंद व पाली जिले में एक के बाद एक चार वारदातें कर 13 बकरियां चुरा ली, आखिर सेंदड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा फरार दो आरोपियों की तलाश जारी हैं।
रात में बाड़े में कूदकर घुसते, जीप में बकरियां डालकर भाग जाते
सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि मामले में अजमेर जिले के ब्यावर के सदर थाने के भीलों का बाडिय़ा मसूदा हाल नुन्दरी मालदेव ब्यावर निवासी 21 वर्षीय हेमेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह रावत व ब्यावर के सदर थाना क्षेत्र के नुन्दरी मालदेव उदयपुर रोड चुंगी नाका निवासी 22 वर्षीय पंकज खटीक पुत्र मनोहरलाल खटीक को गिरफ्तार किया। वारदातें में इनके दो दोस्त और शामिल है, उनकी तलाश की जा रही हैं। ये चारों आरोपी रात में गांवों में बाड़े में घुस जाते और बकरियां खोल देते। जैसे ही बकरियां बाड़े से निकलती, वे अपनी लोडिंग जीप में डालकर भाग जाते। आरोपियों ने सेंदड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ सेडोतान गांव निवासी हुकमसिंह पुत्र मीठूसिंह रावत के बाड़े में बंधी 4 बकरियां 19 अक्टूबर की रात को चुराकर ले गए थे। चोरी की बकरियां कम दाम में बेच देते।
चार वारदातें कबूली
– 21 अक्टूबर को अजमेर जिले के बामणिया जवाजा गांव से 5 बकिरयां रात में चोरी की।
– 21 अक्टूबर को राजसमंद जिले के केसरपुरा लगेज खेड़ा गांव भीम से रात को 2 बकरियां चुराना।
– 21 अक्टूबर को अजमेर जिले के किशनगढ़ गांव जवाजा से रात को 2 बकरियां चुराना।
– 19 अक्टूबर की रात को सेंदड़ा थाने के रामगढ़ सेडोतान गांव से 4 बकरियां चुराना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो