पाली

सड़क हादसा : रेत के कट्टों से भरा ट्रक देसूरी घाट में पलटा, केबिन में फंसा चालक-खलासी, दोनों घायल

-हादसे के बाद लगा जाम ग्रामीणों व क्रेन की मदद से खुलवाया

पालीJun 11, 2021 / 07:10 pm

Suresh Hemnani

सड़क हादसा : रेत के कट्टों से भरा ट्रक देसूरी घाट में पलटा, केबिन में फंसा चालक-खलासी, दोनों घायल

पाली/देसूरी। पाली जिले के देसूरी घाट सेक्शन में एक ट्रक पलटने से चालक व खलासी गम्भीर घायल होकर केबिन में फंस गए। जिन्हें काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया। घायल ट्रक चालक व खलासी को देसूरी सीएससी लाया गया। जहां से गंभीर हालत में घायल चालक को पाली के बांगड़ अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
शुक्रवार को देसूरी घाट में रेत के कट्टों से भरा ट्रक असंतुलन होकर पलट गया। जिससे ट्रक के केबिन में बैठे चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल होकर फंस गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही चारभुजा व देसुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन व कट्टर की मदद से केबिन को काट कर दोनों घायलों को बाहर निकाला।
इसके बाद दोनों को देसूरी सीएससी लाया गया। जहां से चालक की हालत गम्भीर होने से पाली बांगड़ अस्पताल में रैफर किया गया। इस दौरान रास्ता भी जाम हो गया है। जिसे ग्रामीणों व क्रेन की मदद से जाम खुलवा कर यातायात बहाल किया गया।

Home / Pali / सड़क हादसा : रेत के कट्टों से भरा ट्रक देसूरी घाट में पलटा, केबिन में फंसा चालक-खलासी, दोनों घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.