एक किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
-पुलिस ने जब्त की तस्करों की कार

पाली। सदर थाना पुलिस ने शनिवार को हेमावास मोड़ पर नाकाबंदी कर जीप को रुकवा कर उसमें से अफीम बरामद की है। पुलिस ने जीप में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनसे पूछताछ कर अफीम तस्करी के रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
एसपी कालूराम रावत ने बताया कि शनिवार को तस्करों के जीप में अवैध रूप से अफीम लाने की सूचना के आधार पर हेमावास-नाडोल हाईवे पर डीएसटी व सदर थाना पुलिस की नाकाबंदी कराई गई। इस दौरान जीप में आ रहे दो युवकों को रूकवाकर जीप की तलाशी ली गई। इस पर जीप के ही एक कोने में प्लास्टिक में छिपाकर िचपकाया गया एक किलोग्राम अवैध अफीम बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जगदीश पुत्र भंवराराम देवासी निवासी बावरला, डांगियावास, जोधपुर तथा देवाराम पुत्र कालूराम देवासी निवासी बामणीन, समदड़ी, बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि यह अफीम वे कहां से खरीदकर ला रहे थे। साथ ही इसे कहां पर सप्लाई की जानी थी।
इस टीम की भूमिका रही
तस्करों को पकडऩे में डीएसटी प्रभारी चंद्रसिंह, सदर थाने की एसआई संजना बेनीवाल, एएसआई चौथाराम नागोरा, साइबर सेल के जसाराम मगनाराम की अहम भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज