Suicide Case : यहां दो युवकों व एक विवाहिता ने दी अपनी जान
पालीPublished: Oct 18, 2023 08:49:30 pm
Suicide Case in Pali : अलग-अलग जगह हुए आत्महत्या के तीन मामले


पाली जिले के रानी व तखतगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
Suicide Case in Pali : पाली जिले में तखतगढ कस्बे के खेड़ावास में मंगलवार देर रात एक विवाहिता ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी थाना क्षेत्र के बलाना गांव के सांडेराव मार्ग पर बुधवार को बबूल की झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला। शव पांच से छह दिन पहले का बताया जा रहा है। जिले के रानी पुलिस थाने के बिजोवा फाटक के पास मालगाड़ी की आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली।