रायपुर मारवाड़ थानाधिकारी धोलाराम परिहार के अनुसार सोमवार देर रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक निजी बस में दो युवक भारी मात्रा में सोना लेकर दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। जिसके बाद रायपुर के निकट हाइवे पर नाकाबंदी की गई। जिस पर निजी बस को रोककर संदिग्ध दोनों युवकों पूछताछ की गई। तलाशी में उनके पास से 800 ग्राम सोना मिला।
जिसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही हैं। सोना जब्त करने की कार्रवाई पुलिस की ओर से की गई। पूछताछ में दोनों युवकों ने सोना खुद का होना बताया। लेकिन फिलहाल कोई बिल पेश नहीं कर सके। पुलिस न्यायालय के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने बताया कि बरामद सोना 10-12 टुकड़े में था। जो दो युवक छुपाकर पाली से दिल्ली ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे निजी बस से दोनों को उतारा तथा इनके कब्जे से करीब 800 ग्राम सोनो जब्त करने की कार्रवाई की गई।
मेहनताने के बदले सोना
800 ग्राम सोने के साथ पकड़े गए दोनो युवकों ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया करीब डेढ़ साल से सोने की गड़ाई व अन्य सोनी चांदी के कार्यो के बदले मेहनताना के बदले पैसे नहीं लेकर थोड़ा थोड़ा सोना लिया करते थे। इसकी तस्दीक की जा रही है।
800 ग्राम सोने के साथ पकड़े गए दोनो युवकों ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया करीब डेढ़ साल से सोने की गड़ाई व अन्य सोनी चांदी के कार्यो के बदले मेहनताना के बदले पैसे नहीं लेकर थोड़ा थोड़ा सोना लिया करते थे। इसकी तस्दीक की जा रही है।