पाली

PICS : अनियत्रित होकर पलटा दूध का टैंकर

5 Photos
Published: April 24, 2019 07:34:44 pm
1/5

पाली जिले के रोहट के निकट अरटिया बोर्ड के समीप दूध का टैंकर अचानक पलट गया। जिससे मौके पर एक बारगी अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगो ने किसी तरह चालक और खलासी को टैंकर से बाहर निकाला। बाद में घायल खलासी और चालक को अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। टैंकर पलटने के बाद काफी दूध सडक़ पर फैल गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

2/5

पाली जिले के रोहट के निकट अरटिया बोर्ड के समीप दूध का टैंकर अचानक पलट गया। जिससे मौके पर एक बारगी अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगो ने किसी तरह चालक और खलासी को टैंकर से बाहर निकाला। बाद में घायल खलासी और चालक को अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। टैंकर पलटने के बाद काफी दूध सडक़ पर फैल गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

3/5

पाली जिले के रोहट के निकट अरटिया बोर्ड के समीप दूध का टैंकर अचानक पलट गया। जिससे मौके पर एक बारगी अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगो ने किसी तरह चालक और खलासी को टैंकर से बाहर निकाला। बाद में घायल खलासी और चालक को अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। टैंकर पलटने के बाद काफी दूध सडक़ पर फैल गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

4/5

पाली जिले के रोहट के निकट अरटिया बोर्ड के समीप दूध का टैंकर अचानक पलट गया। जिससे मौके पर एक बारगी अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगो ने किसी तरह चालक और खलासी को टैंकर से बाहर निकाला। बाद में घायल खलासी और चालक को अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। टैंकर पलटने के बाद काफी दूध सडक़ पर फैल गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

5/5

पाली जिले के रोहट के निकट अरटिया बोर्ड के समीप दूध का टैंकर अचानक पलट गया। जिससे मौके पर एक बारगी अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगो ने किसी तरह चालक और खलासी को टैंकर से बाहर निकाला। बाद में घायल खलासी और चालक को अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। टैंकर पलटने के बाद काफी दूध सडक़ पर फैल गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.