scriptप्रशासन गांवों के संग शिविर में पट्टे लिस्टेड हो गए, फिर भी रिश्वत मांगी, 40 हजार रुपए लेते वीडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार | VDO arrested for taking bribe of 40 thousand rupees in Jaitaran of Pal | Patrika News

प्रशासन गांवों के संग शिविर में पट्टे लिस्टेड हो गए, फिर भी रिश्वत मांगी, 40 हजार रुपए लेते वीडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार

locationपालीPublished: Nov 24, 2021 05:41:38 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– एसीबी की जैतारण में कार्रवाई

प्रशासन गांवों के संग शिविर में पट्टे लिस्टेड हो गए, फिर भी रिश्वत मांगी, 40 हजार रुपए लेते वीडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार

प्रशासन गांवों के संग शिविर में पट्टे लिस्टेड हो गए, फिर भी रिश्वत मांगी, 40 हजार रुपए लेते वीडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार

पाली/जैतारण। पाली एसीबी की द्वितीय टीम ने बुधवार को जिले के जैतारण में वीडीओ मुकेश माली को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी ने वीडीओ के बैग से परिवादी द्वारा दिए गए रिश्वत के रुपए बरामद किए। एक बाड़े तीन हिस्से कर उसके तीन अलग-अलग पट्टे बनाने के बदले में वीडीओ ने एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जबकि ये पट्टे प्रशासन गांवों के संग शिविर में लिस्टेड हो चुके थे, बावजूद इसके ग्राम विकास अधिकारी भूखण्ड मालिक को पट्टा नहीं दे रहा था।
ऐसे धरा गया ग्राम विकास अधिकारी
एसीबी पाली द्वितीय के उप अधीक्षक महिपाल ने बताया कि पाली जिले के अमरपुरा (जैतारण) निवासी परिवादी सत्यनारयण पुत्र हीराराम, उसकी पत्नी रामदेवी व बेटे दिनेश के नाम प्रशासन गांवों के संग केम्प में परिवादी ने रहवासी बाड़े के तीन हिस्से कर उसके तीन अलग-अलग पट्टे बनाने का आवेदन किया था। 18 नवम्बर को ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत रास, अतिरिक्त चार्ज ग्राम विकास अधिकारी अमरपुरा पंचायत समिति जैतारण (पाली) वीडीओ मुकेश माली पुत्र भंवरूराम ने प्रति पट्टा 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में सौदा एक लाख 20 हजार में तय हुआ।
मामले में परिवादी अमरपुरा निवासी सत्यनारायण ने शिकायत एसीबी में शिकायत की। जिसके सत्यापन के बाद बुधवार को परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत के लेते केकीन्दड़ा (आनंदपुर कालू) हाल वीडीओ पंचायत समिति रास, अतिरिक्त चार्ज अमरपुरा पंचायत समिति जैतारण में कार्यरत 27 वर्षीय मुकेश माली पुत्र हीराराम माली को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। परिवादी से ली रिश्वत राशि एसीबी ने आरोपी वीडीओ के बैग से बरामद की। कार्रवाई के दौरान एसीबी के सीताराम बुनकर, रामकिशोर मुख्य आरक्षक, सोहनलाल कांस्टेबल, हनुमानसिंह, पूनाराम, स्वतंत्र गवाह बादलसिंह व हेमराज मौजूद रहे। एसीबी की इस कार्रवाई से हडक़ंप मच गया, मौके पर भीड़ जमा हो गई।
आरोपी के ठिकानों पर तलाशी जारी
एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नोई के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम द्वारा तलाशी जारी हैं। एसीबी इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जकर आगे की कार्रवाई करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो