script

VIDEO : सडक़ सुरक्षा सप्ताह : पुलिस चालान काटने में व्यस्त, यहां का पुलिस थाना बन गया पार्किंग स्थल

locationपालीPublished: Feb 10, 2020 02:35:51 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

Road safety week in Pali : -अब तमिलनाडू की तर्ज पर सडक़ों पर रोशनी की होगा व्यवस्था-आमजन पर पुलिस की अपील का असर कम

VIDEO : सडक़ सुरक्षा सप्ताह : पुलिस चालान काटने में व्यस्त, यहां का पुलिस थाना बन गया पार्किंग स्थल

VIDEO : सडक़ सुरक्षा सप्ताह : पुलिस चालान काटने में व्यस्त, यहां का पुलिस थाना बन गया पार्किंग स्थल

पाली। Road safety week in Pali : 31वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह भी हर साल की तरह इस साल भी जागरूकता, अपील, चालान काटने की औपचारिकताओं में गुजरा जा रहा है। सोमवार को इसका समापन होगा, लेकिन इस सप्ताह के दौरान सडक़ हादसों में छह जनों की मौतें हुई। आमजन ने यातायात नियमों की पालना नहीं की।
नतीजन हादसे नहीं रुक रहे हैं। हालात को देखते हुए जिला कलक्टर ने अब तमिलनाडू राज्य की तर्ज पर पाली जिले में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की सुरक्षा समिति ने सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आबादी क्षेत्र में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था करने को कहा था।
चालान से बचने के लिए हेलमेट
पुलिस व परिवहन विभाग अपने स्तर पर अभियान चला रहा है, लेकिन खास असर नहीं दिख रहा। पुलिस का भी फोकस चालान काटने पर ही रहा। वाहन चालक अपनी जान बचाने के लिए कम व चालान से बचने के उद्देश्य से अधिक हेलमेट पहनते हैं। पुलिस अब कई कड़े निर्णय लेने के मूड में है। रविवार को भी पुलिस ने चालान काटे और जागरूकता की अपील की। चालान की तस्वीर ऐसी कि थाने मे वाहन रखने की जगह नहीं पुलिस चालान काटने में इस कदर व्यस्त है कि जब्त वाहनों को थाने में रखने की जगह नहीं है।
शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने का बुरा हाल है। पुलिस ने इतने वाहन जब्त कर लिए कि इन्हें थानाधिकारी के चेम्बर के पास रखना पड़ रहा है। थाना पूरा भर चुका है। वाहन चालक भी इन वाहनों को ले जाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में इनकी रखवाली करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो