scriptशातिर अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह चढ़ा हत्थे, कबूली 100 से ज्यादा वारदातें | Vicious inter-state Nakabjan gang caught in Pali Rajasthan | Patrika News

शातिर अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह चढ़ा हत्थे, कबूली 100 से ज्यादा वारदातें

locationपालीPublished: Sep 29, 2022 08:38:37 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– प्रदेश सहित गुजरात, यूपी व एमपी में भी की वारदातें – पाली पुलिस की बड़ी सफलता, आठ आरोपी गिरफ्तार

शातिर अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह चढ़ा हत्थे, कबूली 100 से ज्यादा वारदातें

शातिर अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह चढ़ा हत्थे, कबूली 100 से ज्यादा वारदातें

पाली। पाली की सदर थाना पुलिस व साइबल सैल ने शातिर अंतर्राज्यीय चोर-नकबजन गिरोह को पकड़ते हुए आठ जनों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने प्रदेश सहित यूपी, गुजरात व एमपी में 100 से ज्यादा चोरी-नकबजनी और लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक मिनी बस भी जब्त की। गिरोह से पूछताछ जारी है।
कभी जातरू तो कभी यात्री बन वारदातें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा ने बताया कि जिले में बढ़ रही चोरी, लूट, वाहन चोरी, लूट जैसी घटनाओं को देखते हुए एसपी डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देश पर सदर थानाधिकारी रविंद्र सिंह खिंची के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मामले में मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू के मुख्य सरगना सहित आठ आरोपियों को पकड़ा। जिन्होंने पाली जिले में करीब 35 चोरी-नकबजनी की वारदातें करना कबूला। साथ ही गिरोह ने अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार कीं।
यह गिरोह दिन के समय रैकी करते और रात के समय घरों में घुसकर अंदर सो रहे लोगों को बंद कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपी कभी जातरू तो कभी यात्री बनकर निकलते थे।
यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के विजयनगर निवासी 45 साल के विक्रम सिंह पुत्र शिव सिंह हाड़ा राजपूत, मोती मगरी पंचायत के पास विजयनगर निवासी 32 साल के राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र रूपलाल कंजर, चित्तौड़गढ़ जिले के कंजर बस्ती मंडावरी (बैगू) निवासी 24 साल के जसंवत पुत्र लक्ष्मीनारायण कंजर, मेघनिवास (बैगू) निवासी 24 साल के समीर उर्फ सनिया पुत्र प्रहलाद कंजर, मेघनिवास (बेंगू) निवासी 20 साल के लक्ष्मण पुत्र कालूराम कंजर, पाडावास (बेंगू) निवासी 24 साल के कैलाश पुत्र सुरेश कंजर, मंडावरी (बेगू) निवासी 23 साल के कमल उर्फ राजकमल उर्फ कमलिया पुत्र जरमनिया कंजर व मंडावरी (बेगू) निवासी 24 साल के उमेश उर्फ उनेष उर्फ मनीष पुत्र मदनलाल कंजर को गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो