एक व्यक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि वे उसके धर्म के भाई है और राखी-डोरे का रिश्ता है। इस मामले में राजनेता मुद्दा नहीं बनाएं। यह बात और है कि रात में घायल हालत में अस्पताल में भर्ती इसी विवाहिता ने इन्हीं दो लोगों के नाम लेते हुए उन पर मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि बादशाह का झंडा निवासी विवाहिता व उसके पति रविवार रात बाइक पर सूरजपोल की तरफ जा रहे थे। गांधी मूर्ति के निकट कार में आए दो युवकों ने उनका पीछा किया। दोनों युवक कार से बाहर निकलकर आए और उनसे मारपीट की। स्टील की रॉड से विवाहिता को मारा, इससे उसके चेहरे पर चोटें भी आई। विवाहिता ने मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। विवाहिता को बांगड़ अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को रसूख से बचाया गया।
सभापति के पति राकेश भाटी का वीडियो वायरल – बहन-बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों को शह दी जा रही
नगर परिषद सभापति रेखा भाटी के पति एवं पार्षद राकेश भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वे वीडियो मेें कह रहे हैं कि रविवार रात अम्बेडकर सर्किल के बाहर एक युवती व उसके पति के साथ अपराधियों ने मारपीट और छेड़छाड़ की। युवती के हाथ में फ्रेक्चर भी हुआ। इसकी जानकारी मिलने पर वे बांगड़ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में आए पुलिस अधिकारियों से मामला दर्ज करने को कहा, लेकिन रात में एक बजे तक रिपोर्ट नहीं ली। इस कारण वे खुद घायल युवती बसंतीकुमारी के पति के साथ पुलिस थाने गए। मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपी पहले से थाने में कुर्सी पर बैठे थे। थाने में आरोपी खुलेआम कह रहे थे कि पुलिस उनकी जेब में है। आरोपियों ने एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। भाटी कह रहे कि हाथ जोड़कर एसपी और आईजी साहब से निवेदन कर रहा हूं कि पूरे मामले की जांच सही कराओ। दबाव डालकर एक नेता के घर पर रात में राजीनामा कराया गया। बहन-बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को संरक्षण दिया तो पाली की जनता सड़कों पर उतर आएगी। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।