scriptPollution – पाली की आबो-हवा में घोल रहे थे ‘जहर’, विजिलेंस टीम ने मारा छापा, अवैध फैक्ट्री पकड़ी | Vigilance team takes action on illegal textile factory running in Pali | Patrika News

Pollution – पाली की आबो-हवा में घोल रहे थे ‘जहर’, विजिलेंस टीम ने मारा छापा, अवैध फैक्ट्री पकड़ी

locationपालीPublished: Sep 23, 2019 09:40:19 pm

Submitted by:

rajendra denok

– जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण मंडल की विजिलेंस की दो बड़ी कार्रवाई- प्रिंटिंग और डाइंग फैक्ट्री में पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

Pollution - पाली की आबो-हवा में घोल रहे थे ‘जहर’, विजिलेंस टीम ने मारा छापा, अवैध फैक्ट्री पकड़ी

Pollution – पाली की आबो-हवा में घोल रहे थे ‘जहर’, विजिलेंस टीम ने मारा छापा, अवैध फैक्ट्री पकड़ी

पाली। जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण मंडल की विजिलेंस टीम ने सोमवार को दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। रामदेव रोड खेतेश्वर प्याऊ के निकट अवैध रूप से चल रही टेबल प्रिंटिंग और डाइंग फैक्ट्री का भांडा फोड़ा तथा गिरादड़ा की ढाणी में बांडी नदी किनारे चल रहे धुलाई प्लांट का भी खुलासा किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि प्रिटिंग और डाइंग फैक्ट्री मैन रोड पर चल रही थी और पूर्व में भी दो बार इसके विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद यह फैक्ट्री बेखौफ चलती पाई गई। कपड़े के थान जब्त कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह फैक्ट्री ‘रसूखात’ के बल पर धड़ल्ले से चल रही थी।
सोमवार सुबह जब विजिलेंस ने छापा मारा तो भाजपा व कांग्रेस के कई नेता बचाव में भी उतर आए। उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा की अगुवाई में सुबह रामदेव रोड स्थित मंजूर डाइंग पर छापा मारा गया। फैक्ट्री का नजारा देखकर अधिकारी चौंक गए। फैक्ट्री में अवैध रूप से टेबल प्रिंटिंग का काम चल रहा था। डाइंग के तीन जिगर चलते हुए पाए गए, जबकि दो बंद पड़े थे।
अडाण पर सूख रहे थे कपड़े के थान
फैक्ट्री में दो अलग-अलग जगह कुल 20 टेबलों पर प्रिटिंग का काम चलता हुआ पाया गया। विजिलेंस टीम को देखकर कई श्रमिक भाग छूटे। यहां से 175 कपड़े के थान बरामद किए गए हैं। फैक्ट्री मालिक यूसुफ रंगरेज के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान जलदाय विभाग के एसई राजेश अग्रवाल, नगर परिषद कमिश्नर आशुतोष आचार्य, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कनिष्ठ अभियंता यशपाल मीणा, दीपक ओझा, कैलाश सुथार व रामदेव चौकी प्रभारी अशोकसिंह समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो