बकरियां चराते एक ग्रामीण पर रीछ ने किया हमला, गंभीर हालत में पाली रेफर
-टाडगढ़ रावली अभयारण्य से सटे बांसौर ग्राम पंचायत के सीमाल गांव के जंगल की घटना

पाली/धनला। टाडगढ़ रावली अभयारण्य से सटे बांसौर ग्राम पंचायत के सीमाल गांव के जंगल में गुरुवार को बकरियां चराते एक ग्रामीण पर रीछ ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जोजावर सीएससी से प्राथमिक उपचार के बाद पाली के बांगड़ अस्पपताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण कूप सिंह सिमाल गांव के जंगल में अपनी बकरियां चरा रहा था। इस दौरान अचानक रिछ ने हमला कर दिया। जिससे कूप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पति उपसरपंच हीरासिंह, नारायण सिंह, वार्ड पंच व पूर्व सरपंच रतनसिह रामबाग जो घायल को जोजावर सीएससी लेकर पहुंचे।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर टाडगढ़ रावली अभयारण्य जोजावर रेंज कार्यालय से क्षेत्रिय वन अधिकारी प्रमोदसिंह नरूका टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज