scriptVIDEO : अग्रिम बिजली सिक्योरिटी राशि भरने को लेकर थमाए गए बिलों से गुस्साएं ग्रामीण, उठाया ये कदम | Villagers protest against advance electricity security amount in pali | Patrika News

VIDEO : अग्रिम बिजली सिक्योरिटी राशि भरने को लेकर थमाए गए बिलों से गुस्साएं ग्रामीण, उठाया ये कदम

locationपालीPublished: Nov 21, 2019 01:08:00 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के मुंडारा के ग्राम पंचायत के बाहर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दिया धरना

VIDEO : अग्रिम बिजली सिक्योरिटी राशि भरने को लेकर थमाए गए बिलों से गुस्साएं ग्रामीण, उठाया ये कदम

VIDEO : अग्रिम बिजली सिक्योरिटी राशि भरने को लेकर थमाए गए बिलों से गुस्साएं ग्रामीण, उठाया ये कदम

पाली/सादड़ी। डिस्कॉम से घरेलू बिजली कनेक्शन की अग्रिम सिक्योरिटी राशि भरने को लेकर थमाए गए बिलों को लेकर मुंडारा के ग्रामीणों में आक्रोश फैलने लगा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने बिजली के बिलों को हाथों में लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दे दिया।
मुंडारा ग्राम पंचायत कार्यालय पर वार्ड पार्षद थानाराम राव, प्रवीण वैष्णव, कुंपाराम सुथार, गोपालसिंह पंवार, उदाराम चोधरी, धन्नाराम, पीयूष सोनी, ओगड चंद सुथार, गोपाल ओझा, पेपी देवी, प्रवीण माली, हीराराम चौधरी, कन्या चौधरी, सुखी देवी, रमबादेवी, पवन देवी सहित सेंकड़ों ग्रामीण एकत्र होकर बिल के साथ आई सिक्योरिटी राशि भरने को लेकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
इसके बाद ग्रामीणों ने धरना दे दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हमने जब कनेक्शन लिया तब अग्रिम डिमांड राशि जमा करवाई थी, अब डिस्कॉम फिर किस बात की अग्रिम राशि मांग रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार हमारे साथ छलावा कर रही है। ग्रामीणों ने घरेलू बिल जमा करवाकर अग्रिम सिक्योरिटी राशि का विरोध किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो