script50 फीट गहरे कुएं में गिरा सांड, तोड़ी कुएं की दीवार, दो ट्रैक्टरों की मदद से सांड को रस्सों से बांधकर निकाला बाहर | Villagers pulled out a bull that fell in a 50 feet deep well in Pali | Patrika News
पाली

50 फीट गहरे कुएं में गिरा सांड, तोड़ी कुएं की दीवार, दो ट्रैक्टरों की मदद से सांड को रस्सों से बांधकर निकाला बाहर

-पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के सोनाई मांझी के निकट बुधवाड़ा गांव की घटना

पालीJun 10, 2021 / 09:24 pm

Suresh Hemnani

50 फीट गहरे कुएं में गिरा सांड, तोड़ी कुएं की दीवार, दो ट्रैक्टरों की मदद से सांड को रस्सों से बांधकर निकाला बाहर

50 फीट गहरे कुएं में गिरा सांड, तोड़ी कुएं की दीवार, दो ट्रैक्टरों की मदद से सांड को रस्सों से बांधकर निकाला बाहर

पाली। सदर थाना क्षेत्र के सोनाई मांझी के निकट बुधवाड़ा गांव में दो सांड आपस में भिड़ गए। इसमें से एक सांड 50 फीट गहरे कुए में गिर गया। मौके पर ग्रामीण पहुंचे और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दो ट्रैक्टरों की मदद से सांड को कुएं से बाहर निकाला।
कुएं में उतरे दो युवक, रस्सी से बांधकर निकाला बाहर
जानकारी के अनुसार कुएं में 25 से 30 फीट तक पानी भरा हुआ था। सांड को कुएं में गिरता देख बड़ी संख्या में ग्रामीण व लोग जमा हो गए। इसके बाद रस्सों से सांड को बांधकर बाहर निकाला गया। इस दौरान गांव के ढलाराम कुमावत, मानाराम जाट, भंवरलाल कुमावत, दीपक कुमावत, अशोक मेघवाल सहित ग्रामीणों ने सांड को कुएं से बाहर निकालने में सहायता की।
ग्रामीणों ने बताया कि सांड को रस्सों से बांधकर कुएं से बाहर निकालने के लिए मोहनलाल जाट व वेनाराम चौकीदार कुएं में उतरे। दोनों ने सांड को रस्सों से बांधा। इसके बाद रस्सों को दो ट्रैक्टरों के पीछे बांधकर सांड को कुएं से बाहर निकाला गया।

Home / Pali / 50 फीट गहरे कुएं में गिरा सांड, तोड़ी कुएं की दीवार, दो ट्रैक्टरों की मदद से सांड को रस्सों से बांधकर निकाला बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो