पाली

video… कंटालिया चौकी के बाहर शव रखकर ग्रामीणों का देर रात तक प्रदर्शन, आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

– ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज के लिए प्रताडि़त करने एवं आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

पालीJun 12, 2019 / 12:36 am

Rajeev

video… कंटालिया चौकी के बाहर शव रखकर ग्रामीणों का देर रात तक प्रदर्शन, आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

सोजत (निप्र). सोजत रोड थाने के कंटालिया चौकी के बाहर मंगलवार दोपहर एक युवती का शव रखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठ गए। उन्होंने मृतका के पति व उसकी सास को गिरफ्तार करने की मांग की। गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने पर अडे रहे। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी समझाइश करने पहुंचे, लेकिन वे ग्रामीण नहीं माने। गांव में देर रात तक ग्रामीण व परिजन कंटालिया चौकी के बाहर धरने पर बैठे रहे।
कंटालिया निवासी रजिया बानो का सात-आठ वर्ष पूर्व सोजत रोड निवासी अकबर खान पुत्र शकूर खान से निकाह हुआ था। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही रजिया को दहेज के लिए उसके पति सहित अन्य लोग परेशान करते थे। जिससे परेशान होकर दो दिन पूर्व उसने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसकी सोमवार देर रात उपचार के दौरान जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। जिसे दफनाने की बजाय मृतका के पीहर पक्ष के लोग कंटालिया चौकी ले आए तथा चौकी के बाहर शव रखकर मामले में मृतका के पति व उसकी सास को गिरफ्तार करने मांग पर अड़ गए। जिस पर डीएसपी चंदनसिंह, थानाधिकारी भीकाराम ने मौके पर पहुंच मृतका के परिजनों से समझाइश की, लेकिन वे आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने तक वहां से हटने को राजी नहीं हुए। समाचार लिखे जाने तक शव के साथ मृतका के परिजन व ग्रामीण चौकी के बाहर बैठे रहे।
पर्चा बयान में सास व पति पर परेशान करने का आरोप
जोधपुर में उपचार के दौरान रजिया बानो ने अपने पर्चा बयान में पति अकबर खान व सास द्वारा दहेज के लिए तंग व परेशान करने का आरोप लगाया था। यह भी बताया कि उसने परेशान होकर यह कदम उठाया।

Home / Pali / video… कंटालिया चौकी के बाहर शव रखकर ग्रामीणों का देर रात तक प्रदर्शन, आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.