scriptVillagers surrounded the post | यहां वृद्ध दम्पती के साथ हुई लूट की वारदात का नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव | Patrika News

यहां वृद्ध दम्पती के साथ हुई लूट की वारदात का नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव

locationपालीPublished: Oct 22, 2023 12:08:45 pm

Submitted by:

rajendra denok

घर में सो रही एक वृद्धा से मारपीट कर दो सोने के गहने लूटकर ले जाने के मामले का खुलासा एक सप्ताह बाद भी नहीं होने पर रविवार सुबह ग्रामीण लामबंद हुए और राणावास चौकी का घेराव करते हुए दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया।

यहां वृद्ध दम्पती के साथ हुई लूट की वारदात का नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव
यहां वृद्ध दम्पती के साथ हुई लूट की वारदात का नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव
पाली/मारवाड़ जंक्शन/राणावास. सिरियारी थाना क्षेत्र के गुड़ा रूघनाथसिंह गांव में गत 15 अक्टूबर अल सुबह घर में सो रही एक वृद्धा से मारपीट कर दो सोने के गहने लूटकर ले जाने के मामले का खुलासा एक सप्ताह बाद भी नहीं होने पर रविवार सुबह ग्रामीण लामबंद हुए और राणावास चौकी का घेराव करते हुए दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पाली भीलवाड़ा मार्ग भी अवरूद्ध किया गया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सिरियारी थानाधिकारी ने आरोपियों को दो दिन में पकड़ने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण धरने से उठे। पुलिस ने बंद मार्ग को भी सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार जिला परिषद सदस्य पूनाराम चौधरी व सज्जन चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीण व सीरवी समाज के लोग एक सप्ताह पहले वृद्ध दम्पती के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा नहीं होने पर लामबंद होकर पुलिस चौकी राणावास के बाहर पहुंचे। जहां पर चौकी का घेराव करते हुए ग्रामीणों व महिलाओं ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की। सूचना पर सिरियारी थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीण माने और आरोपियों को दो दिन में नही पकड़ने पर वापस धरने की चेतावनी दी।
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि घटना को एक सप्ताह हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसको लेकर उन्होंने रोष जताया है। इस मौके पूर्व सरपंच भंवरीदेवी, प्रकाश चौधरी, हेमंत चौधरी, राजवीरसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.