पुलिस ने बताया कि एक विवाहिता ने दर्ज रिपोर्ट दी कि वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। उसके पिता बाहर रहते है। उसके दादा किराणा का सामान सुरायता निवासी मुनेश पुत्र नेमाराम सीरवी की दुकान से लेते है। जिससे उसकी मुनेश से जान पहचान हो गई थी। जुलाई 2021 में आरोपी मुनेश उसके घर पर किराणे का सामान लेकर आया। उसके दादा खेत गए हुए थे। वह घर में अकेली थी। किराणा दुकानदार द्वारा कोल्ड ड्रिंक की बोतल पीने को दी जिससे वो बेहोश हो गई।
इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। उसे डराया धमकाया कि किसी को बताने पर वह वीडियो वायरल कर देगा। बाद में उसके जबरन अश्लील फोटो, वीडियो मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट अनुसार प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच सोजत थानाप्रभारी जसवंतसिंह कर रहे हैं।
पानी के लिए तीन भाइयों मे हुआ झगड़ा, दम्पती घायल
मारवाड़ जंक्शन। सूर्यनगर गंाव सहरद में स्थित बेरे पर पानी की बारी को लेकर तीन भाइयों के बीच आपसी झगड़े मेें दम्पती घायल हो गए। हैड कांस्टेबल राजूराम ने बताया कि सोहनलाल पुत्र चेलाराम माली ने रिपोर्ट दी कि सिंचाई के लिए पानी की बारी को लेकर उसके भाई सुरेश व हरीश पुत्र चेलाराम माली ने उससे व उसकी पत्नी पिस्ता के साथ मारपीट की। झगड़े में दम्पती घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारवाड़ जंक्शन। सूर्यनगर गंाव सहरद में स्थित बेरे पर पानी की बारी को लेकर तीन भाइयों के बीच आपसी झगड़े मेें दम्पती घायल हो गए। हैड कांस्टेबल राजूराम ने बताया कि सोहनलाल पुत्र चेलाराम माली ने रिपोर्ट दी कि सिंचाई के लिए पानी की बारी को लेकर उसके भाई सुरेश व हरीश पुत्र चेलाराम माली ने उससे व उसकी पत्नी पिस्ता के साथ मारपीट की। झगड़े में दम्पती घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।