Watch Video : सागर के पास भी प्यासे, यहां मटकी में पानी लाने की मजबूरी
पालीPublished: Sep 18, 2023 04:27:10 pm
शहर से महज 20 किमी दूर स्थित गांवों में भी नहीं घरों तक नहीं पहुंचा पानी। घर-घर कनेक्शन का ग्रामीण कर रहे इंतजार।


सरदार समंद गांव के टांके पर पानी भर्ती युवतियां।
जब हम छोटे थे तो मां व दादी सिर पर मटकी व हाथ में डोली लेकर कुएं पर जाती। वहां से मटकी में पानी भरकर लाती। आज हम चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन हमारे गांवों में आज भी तपती धूप में मां, दादी सिर पर मटकी रखकर ही पानी लाकर प्यास बुझाती हैं। यह हालात तब है जब जल मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल का नारा दिया गया है। उस पर राजस्थान को 30 हजार करोड़ रुपए देने का दावा किया जा रहा है।