scriptWaiting for door-to-door connection in Sardar Samand village of pali | Watch Video : सागर के पास भी प्यासे, यहां मटकी में पानी लाने की मजबूरी | Patrika News

Watch Video : सागर के पास भी प्यासे, यहां मटकी में पानी लाने की मजबूरी

locationपालीPublished: Sep 18, 2023 04:27:10 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

शहर से महज 20 किमी दूर स्थित गांवों में भी नहीं घरों तक नहीं पहुंचा पानी। घर-घर कनेक्शन का ग्रामीण कर रहे इंतजार।

Watch Video : सागर के पास भी प्यासे, यहां मटकी में पानी लाने की मजबूरी
सरदार समंद गांव के टांके पर पानी भर्ती युवतियां।
जब हम छोटे थे तो मां व दादी सिर पर मटकी व हाथ में डोली लेकर कुएं पर जाती। वहां से मटकी में पानी भरकर लाती। आज हम चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन हमारे गांवों में आज भी तपती धूप में मां, दादी सिर पर मटकी रखकर ही पानी लाकर प्यास बुझाती हैं। यह हालात तब है जब जल मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल का नारा दिया गया है। उस पर राजस्थान को 30 हजार करोड़ रुपए देने का दावा किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.