scriptWard Parikrama : य हां दर्द दे रहा रीको व नगर परिषद का नाला, जलभराव समस्या बनी नासूर | Ward Parikrama : Lots of problems in ward 12 of Pali city | Patrika News

Ward Parikrama : य हां दर्द दे रहा रीको व नगर परिषद का नाला, जलभराव समस्या बनी नासूर

locationपालीPublished: Aug 12, 2022 02:38:24 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

वार्ड परिक्रमा @ 12 : सीवरेज की हौदियां हो रही ओवरफ्लो, पार्कों का हाल बुरा

Ward Parikrama : य​हां दर्द दे रहा रीको व नगर परिषद का नाला, जलभराव समस्या बनी नासूर

Ward Parikrama : य​हां दर्द दे रहा रीको व नगर परिषद का नाला, जलभराव समस्या बनी नासूर

ward parikrama pali City : पाली शहर के 65 वार्डों में जनता की पीड़ा नजदीक से जानने और जिम्मेदारों तक आवाज पहुंचाने के लिए पत्रिका ने वार्ड परिक्रमा शुरू की है। इसमें सड़क, पानी, रोड लाइट, नाली-नाले, नियमित सफाई, पार्क, सीवरेज सहित अन्य कई समस्याओं से परेशान वार्डवासियों की पीड़ा को नगर परिषद व जिला प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि समाधान की राह प्रशस्त हो सके।
पाली। वार्ड 12 में समस्याओं का अंबार है। वार्ड के रजत नगर व पीएनटी कॉलोनी की सभी सड़कें लगभग क्षतिग्रस्त है। दण्डनाड़ी में बना रीको व नगर परिषद का नाला पूर्णतया क्षतिग्रस्त है। दोनों नाला में कचरा भरा है। बारिश में इन नालों से ओवरफ्लो होकर रामदेव रोड, दुर्गा कॉलाेनी, शेखावत नगर, मोहन नगर सहित कई कॉलोनियों व बस्तियों में पानी भर जाता है। कई गलियों में सीवरेज के ढक्कन टूटे हैं। हौदियां ओवरफ्लो होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है। जिसके चलते सड़कों व नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही। घोसियों के कब्रिस्तान के पास बने सुलभ शौचालय के बाहर कचरे के ढेर लगे है। ट्रांसफार्मरों के बेरिकेडिंग नहीं है। जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं। जिससे हादसे का खतरा रहता है। रामदेव रोड पुलिस चौकी से खेतारामजी प्याऊ तक लोगों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे मार्ग संकरा हो गया। पीएनटी कॉलोनी व शीतला माता मंदिर के पीछे बने पार्क के हाल खराब है। यहां न झूले है न फिसलपट्टी। बबूल की झाडि़यां व गंदगी पसरी है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने कई बार जिला प्रशासन, नगर परिषद व जनप्रतिनिधियों को अगवत करवाया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
वार्ड 12 की बस्तियां व कॉलोनियां
रामदेव रोड, पीएनटी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, रजत नगर, घोसियों का कब्रिस्तान, दण्डनाड़ी सहित कई कॉलाेनियां व बस्तियां वार्ड 12 में आती है।

वार्ड में पानी की टंकी की मांग
मानसून की बारिश से पूर्व वार्ड में पानी का संकट था। 15 से 20 दिन में एक बार पानी की सप्लाई होती थी। तब पीएनटी कॉलोनी में पानी की सप्लाई बिल्कुल् नहीं हुई। मजबूरन लोगों को टैंकर मंगवाने पड़े। वार्डवासियों ने पानी टंकी निर्माण की मांग की है।
दुकानों के बाहर अतिक्रमण
रामदेव रोड से खेतारामजी प्याऊ तक व्यापारियों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण है। मार्ग संकरा हो रहा है। वार्ड में पार्क है, लेकिन हाल खराब है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से निकलना मुश्किल होता है। –दिलीप चांदनानी, वार्डवासी
सुलभ शौचालय में गंदगी का आलम
घोसियों के कब्रिस्तान के पास बने सुलभ शौचालय के बाहर कचरे के ढेर हैं। अंदर गेट व फर्श टूटे है। बिजली का ट्रांसफार्मर खुला पड़ा है। जिससे हादसे का खतरा रहता है। शिकायत करते हैं, समाधान नहीं होता। –दौलतपुरी, वार्डवासी
मुख्य सड़क बेहाल
रजत नगर से चादरवाला बालाजी मंदिर तक मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है। सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होने से सड़कों व नालियों की नियमित सफाई नहीं होती। गंदगी बिखरी रहती है। –किशोर शर्मा, वार्डवासी
कॉलोनियों व बस्तियों में जलभराव से परेशानी
दण्डनाड़ी में बने रीको व नगर परिषद के नाला जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। बारिश में नाले ओवरफ्लो जाते है। आसपास की कॉलोनियों व बस्तियों में जलभराव से परेशानी होती है। –महावीर सेन, वार्डवासी
पौने तीन साल में कई कार्य करवाएं
पौने तीन साल में रामदेव रोड पुलिया से टैक्सी स्टैंड तक सीसी सड़क निर्माण, टैक्सी स्टैंड से घोसियों का कब्रिस्तान तक सीसी सड़क निर्माण, घोसियों के कब्रिस्तान से महादेव मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण, पीएनटी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से डाक विभाग आवासीय कॉलोनी तक सड़क निर्माण, रजत नगर की चार गलियाें में सीसी सड़क का निर्माण सहित डामर की सड़कों को निर्माण करवाया। कई जगह नालियों व क्रॉस का निर्माण करवाया। सीसी सड़कों, पार्क सही करने का कार्य, सुलभ शौचालय को ठीक करवाने का कार्य सहित वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को लेकर कार्य करेंगे। –ज्योति राजपुरोहित, पार्षद, वार्ड संख्या 12
वार्ड में अब भी इन कामों की दरकार
– दण्डनाली में बने रीको व नगर परिषद के नाले की मरम्मत व सफाई करवाना
– बारिश के समय जलभराव की समस्या से वार्डवासियों को राहत दिलवाना
– वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़काें का निर्माण करवाना
– पार्कों को व्यविस्थत करवाना
– खुले पड़े ट्रांसफार्मरों के बेरिकेडिंग करवाना
– झूलते बिजली के तारों को ठीक करवाना
– सुलभ शौचालय के टूटे फर्श व गेट को ठीक करवाना
– सफाई कर्मचारियाें की संख्या बढ़वाना
– सीवरेज समस्या से लोगों को राहत दिलाना
– रामदेव रोड से खेतारामजी प्याऊ तक दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटवाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो