scriptWard Parikrama : यहां खुले ट्रांसफार्मर से खतरा, उद्यानों की नहीं ले रहे सुध | Ward Parikrama : Lots of problems in ward number three in Pali City | Patrika News

Ward Parikrama : यहां खुले ट्रांसफार्मर से खतरा, उद्यानों की नहीं ले रहे सुध

locationपालीPublished: Aug 03, 2022 03:19:19 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

वार्ड संख्या तीन की परिक्रमा : सड़कों का हाल बेहाल, निकलना हो रहा दूभर

Ward Parikrama : यहां खुले ट्रांसफार्मर से खतरा, उद्यानों की नहीं ले रहे सुध

नया हाउसिंग बोर्ड से भटवाड़ा जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क पर भरा बारिश का पानी व फैला कीचड़।

ward parikrama of Pali City : पाली शहर के 65 वार्डों का हाल जानने पत्रिका ने वार्ड परिक्रमा शुरू की है। जिसमें सड़क, पानी, रोड लाइट, नाली-नाले, नियमित सफाई, पार्क, सीवरेज सहित अन्य समस्याओं से परेशान वार्डवासियों की पीड़ा को नगर परिषद व जिला प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड तीन के प्रमुख मुद्दे व जनसमस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया जा रहा है।
पाली। वार्ड संख्या तीन में समस्याओं अंबार लगा है। यहां मुख्य सड़कें बेहाल है। बारिश में पानी भरने से राहगीरों के साथ वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं। बेरिकेडिंग नहीं होने से हर पल खतरा मंडरा रहा है। गलियों में मवेशियों का जमावड़ा रहता है। जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं। पुराना हाउसिंग बोर्ड का मुख्य नाला भी कचरे से भरा है। कई जगह से नाला क्षतिग्रस्त है। नया हाउसिंग बोर्ड का नाला भी मकानों के पीछे से गुजर रहा है। इससे कई मकानों में सीलन आ गई है। कई घरों के सीवरेज कनेक्शन भी बाकी हैं। कहने को तो वार्ड में दस पार्क है, जिसकी सार-संभाल करने वाला भी कोई नहीं। वार्डवासियों ने कई बार जिला प्रशासन, नगर परिषद व जनप्रतिनिधियों को इन समस्याओं को लेकर कई बार अगवत करवाया, नतीजा आज तक सिफर रहा।
वार्ड तीन की बस्तियां व कॉलोनियां
नया हाउसिंग बोर्ड, समर्थ नगर, गायत्री नगर, हनुमान कॉलोनी, स्वामी दयानंद नगर, सोमनाथ नगर, अशोक नगर, महालक्ष्मी नगर, मानसरोवर नगर, राजाराम नगर, गुर्जर बस्ती सहित अन्य कॉलोनियां व बस्तियां वार्ड संख्या तीन में आती है।
मुख्य सड़क पर भरा बारिश का पानी
नया हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास मंडल के पीछे मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है। बारिश में पानी भर जाता है। कीचड़ से राहगीरों के साथ वाहन चालकों को परेशानी होती है। –गुलाबचंद नावानी, वार्डवासी
खुले ट्रांसफार्मर से करंट का खतरा
नया हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की मुख्य सड़क किनारे ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं। बारिश में सड़क पर पानी भरा होने से करंट का खतरा रहता है। शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। – प्रकाश माथुर, वार्डवासी
सड़कें क्षतिग्रस्त, होती है परेशानी
वार्ड में सड़कें काफी समय से क्षतिग्रस्त है। दुपहिया वाहन चलाने में भी परेशानी होती है। बारिश के चलते सड़कों पर कीचड़ फैला है। – धर्मेन्द्र नायक, वार्डवासी

जगह-जगह से टूटा नाला
गायत्री नगर व हनुमान बगेची के निकट से गुजर रहा मुख्य नाला जगह-जगह से टूटा है। नाले की सफाई भी नहीं होती। जवाई नहर में भी बारिश के पानी के साथ गंदगी पड़ी है। – चन्दनसिंह शेखवात, वार्डवासी
वार्डवासियों की नहीं होती सुनवाई
वार्ड तीन में लोग समस्याओं से परेशान हैं। लोग शिकायत भी करते है कि पार्षद वार्ड में आते ही नहीं है। कॉल भी करते हैं तो उठाते नहीं है। ऐसे में लोग परेशान है। –लालभाई पार्श्वानी, जनप्रतिनिधि
वार्ड में कई कार्य कराए, कई टेंडर हो चुके
पौने तीन साल में वार्ड में कई कार्य करवाए हैं। हनुमान बगेची मार्ग की मुख्य व पीछे वाले सड़क सीसी रोड का निर्माण करवाया। नया हाउसिंग बोर्ड में सत्संग भवन का निर्माण करवाया। गौरव टावर से भटवाड़ा मुख्य सड़क का टेंडर हो चुका है। जल्द कार्य शुरू होगा। श्मशान घाट से गायत्री नगर तक सीसी सड़क का निर्माण, खुले पड़े ट्रांसफार्मरों के बेरिकेडिंग करवाना, वार्ड के 10 पार्कों में देखरेख जिम्मा समितियों को दिलाने सहित कई कार्य प्राथमिकता में है। – प्रवीण चौधरी, पार्षद, वार्ड तीन
इन कामों की अभी दरकार
● गौरवा टावर से भटवाड़ा तक की सड़क क्षतिग्रस्त
● गायत्री नगर की क्षतिग्रस्त सड़क पर जमा कीचड़ ।
● गुर्जर बस्ती में सड़क क्षतिग्रस्त।
● गायत्री नगर व हनुमान कॉलोनी के पास गुजरते नाले की सफाई करवाना व नाले को ठीक करवाना।
● दयानंद नगर व सोमनाथ नगर में सड़क क्षतिग्रस्त।
● गायत्री नगर व हनुमान कॉलोनी से गुजरता मुख्य नाला क्षतिग्रस्त।
● सड़कों व नालियों की नियमित सफाई नहीं होती।
● जगह-जगह कचरे के ढेर।
● वार्ड में 10 पार्क हैं, जिसकी देख-रेख नहीं होने से उजाड़ पड़े है।
● ट्रांसफार्मर के बेरिकेडिंग नहीं होने से करंट का खतरा है, बेरिकेडिंग करवाना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो