scriptवार्डों के आरक्षण की तस्वीर साफ, अब नेताजी जुटे तैयारियों में | Wards lottery | Patrika News
पाली

वार्डों के आरक्षण की तस्वीर साफ, अब नेताजी जुटे तैयारियों में

निकाय चुनाव को लेकर सुमेरपुर व पाली के आरक्षित वार्डों की निकाली लॉटरी

पालीSep 18, 2019 / 02:14 pm

Om Prakash Tailor

वार्डों के आरक्षण की तस्वीर साफ, अब नेताजी जुटे तैयारियों में

वार्डों के आरक्षण की तस्वीर साफ, अब नेताजी जुटे तैयारियों में

पाली। जिला परिषद के सभागार में बुधवार सुबह दस बजे जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन की अध्यक्षता में नगर परिषद पाली के 65 व नगर पालिका सुमेरपुर के 35 वार्डों में से आरक्षित वार्डों की लॉटरी निकाली गई। उसके बाद तस्वीर साफ हो गई कि सामान्य वर्ग के लिए कौन सा वार्ड आरक्षित है। महिलाओं, एससी वर्ग के प्रत्याशियों के लिए कौनसा वार्ड आरक्षित रहेगा। लॉटरी के दौरान सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, नगर परिषद पाली सभापति महेन्द्र बोहरा, एडीएम वीरेन्द्रसिंह चौधरी एसडीएम रोहिताश्वरसिंह तोमर, पार्षद मोटूभाई, महेबबू टी, सुरेश चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
पाली नगर परिषद वार्डों की स्थिति
सामान्य वर्ग के वार्ड – 1, 5, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 30, 36, 37, 38, 39, 43, 44, 46, 47, 48, 52, 53, 55 व 60
सामान्य वर्ग महिलाओं के आरक्षित वार्ड – 10,12,17,20, 29, 32, 35, 40, 41, 42,
54, 59 व 63
ओबीसी वर्ग आरक्षित सामान्य वार्ड – 2, 3, 4, 6, 16, 19, 31, 33, 61
ओबीसी वर्ग के आरक्षित महिला वार्ड – 7,13, 34, 45, 56
एससी के आरक्षित सामान्य वार्ड – 9, 50,49, 27, 62, 58, 57
एसी वर्ग के आरक्षित महिला वार्ड – 64, 51 व 25
एसटी वर्ग के लिए आरिक्षत वार्ड – 65
सुमेरपुर नगर पालिका वार्डों की स्थिति
एससी वर्ग के सामान्य वार्ड संख्या – 1, 3, 7,9,
एससी वर्ग महिला वार्ड संख्या – 2 व 10
अनुसूचित जनजाति सामान्य वार्ड संख्या – 33
अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड संख्या – 35
ओबीसी वर्ग सामान्य वार्ड संख्या – 04, 06, 11, 25, 27,
ओबीसी वर्ग महिला वार्ड संख्या – 20 व 32
सामान्य वर्ग के वार्ड – 30, 31, 28, 23, 12, 17, 24, 14, 19, 26, 18, 08, 15, 21
सामान्य वर्ग महिलाओं के वार्ड संख्या – 5, 16, 24, 29, 13 व 22
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो