किसान संर्घष समिति व भारतीय किसान यूनियन ने बताया कि रोहट तहसील के किसानों को फसल बीमा कम्पनी की और से वर्ष 2023 की मुआवजा राशि नहीं दी गई है। तहसील अधिकारी की ओर से गिरदावरी में 80 प्रतिशत फसल नुकसान बताने के बावजूद बीमा कम्पनी भुगतान में आनाकानी कर रही है। उन्होंने बताया कि पटवारी व ग्राम सेवक मुख्यालय पर भी नहीं मिलते है।
खेतों में भर गया पानी
वर्ष 2024 में मानसून की अत्यधिक बारिश के कारण खेतों में जल भराव हो गया। फसलें पानी में डूब गई। कई किसानों के मवेशियों की मौत हो गई। किसानों के घर टूट गए। किसानों ने स्पेशल गिरदावरी करवाकर वर्ष 2024 की भी बीमा राशि एवं मुआवजा दिलवाने की मांग की। गई। फसल व मकान आदि का मुआवजा दिलवाने का आग्रह किया।
सांसद से भी गुहार
समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने सांसद पीपी चौधरी से मुलाकात की। उनसे भी बीमा क्लेम राशि व मुआवजा दिलवाने की गुहार लगवाई। इस दौरान पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, भाजपा नेता सिद्धार्थ सिंह, किसान संघर्ष समिति के बाबुसिंह राजपुरोहित, सरपंच दिलदार खान, भंवरलाल, पूर्व उप सरपंच जसवंत सिंह, नरपतसिंह जैतावत, देवीसिंह, भारतीय किसान यूनियन के जगदीशराम, मगनाराम पटेल, शंकरलाल मेघवाल, बालाराम आदि मौजूद रहे।