पाली

Watch Video : अमेरिका एंबेसडर लेसिना व मिनिस्टर काउंसलर ग्लोरिया ने निहारा राणकपुर का शिल्प वैभव, अभिभूत हुई

देर शाम जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन में करेगी सफारी व रात्रि विश्राम, सुरक्षा को लेकर प्रशासन व पुलिस जाप्ता तैनात

पालीMay 05, 2024 / 05:07 pm

Suresh Hemnani

राणकपुर जैन मंदिर की शिल्प कलाकृति का अवलोकन करने पहुंची अमेरिका एंबेसडर लेसिना व काउंसलर ग्लोरिया।

नई दिल्ली स्थित सयुक्त राष्ट्र अमेरिका दूतावास की एक्टिंग एंबेसडरपैट्रीशियाए.लेसिना व मिनिस्टर काउंसलर ऑफ पब्लिक अफेयर्स ग्लोरियाएफ.बारबेना अपने तीन दिवसीय उदयपुर व पाली आवास दौरान रविवार को विश्व विख्यात राणकपुर जैन मंदिर पहुचे। मन्दिर दर्शन व स्थापत्य शिल्प कलाकृतियों का अवलोकन कर अभिभूत हुए उसके बाद प्रशासन व पुलिस जाप्ता के साथ जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन के लिए रवाना हुए। यहां वनपथ सफारी बाद रात्रि विश्राम नीजि होटल में करेगे। सोमवार शाम वापस उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगे।
एंबेसडरलेसिना व काउंसलर ग्लोरिया नई दिल्ली से शनिवार को उदयपुर पहुंचे। रविवार सुबह 11 बजे उदयपुर पर्यटन विभाग उप निदेशक शिखा सक्सेना के साथ उदयपुर राणकपुर घाट सेक्शन सड़क मार्ग से दोपहर 1.20 पर विश्वविख्यात राणकपुर जैन मंदिर पहंचे। यहां देसूरीउपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, नायब तहसीलदार शंकरलाल परिहार, बाली अपर पुलिस अधीक्षक चेनसिंह महेचा, उपाधीक्षक राजेश यादव, पेढ़ी प्रबंधक जसराज गहलोत, उप निदेशक शिखा सक्सेना, थानाधिकारी चंपाराम, मुख्य पुजारी जयप्रकाश शर्मा ने अगवानी कर पुष्पहार व शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया। मन्दिर में पुजारी विजयराज शर्मा व सचिन शर्मा ने भगवान आदिनाथ की पूजा-अर्चना करवा मन्दिर प्रस्तर शिल्पकला इतिहास से रूबरू करवाया।
पुजारी ने बताया 600 वर्ष प्राचीन शिल्पकला की नायब नलिनिगुल्म विमान सदृश्य शिल्प कृति का निर्माण महाराणा कुम्भा के मंत्री धरनाशाह ने इसका निर्माण करवाया। स्तम्भो का वन नाम से ख्यातनाम मन्दिर में 1444 खम्भे जो हर एक दूसरे से भिन्न है। रंग मंडप मेघनाद मण्डल, ॐ कर ध्वनि उच्चारक नर मादा घण्टी, मनोइच्छा पूर्ण कर्ता कल्पवृक्ष पर्ण जैसी कई रोचक इतिहास से जुड़ी जानकारी दी। लेसिना व ग्लोरिया ने नायब शिल्प कलाकृति का करीब पौने घण्टे तक बारीकी से अवलोकन किया। इसके रखरखाव व प्रबंधन की मुक्तकंठ सराहना की। नायाब प्रस्तर शिल्प कलाकृति धर्म प्रति आकर्षित कर मन को शांति देने वाली बतलाया उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन को लेकर प्रशासन व पुलिस का धन्यवाद जताया।
दोपहर ढाई बजे प्रशासन व पुलिस जाप्ता के साथ एंबेसडरलेसिना व ग्लोरिया तीन सदस्य जवाई लवप्रद कंजर्वेशन के लिए रवाना हुए। शाम 5 बजे जवाई वनपथ सफारी करेंगे। रात्रि विश्राम एक निजी होटल में कर सोमवार सुबह सफारी बाद उदयपुर रवाना होंगे। राणकपुर रुकने के दौरान बाली वृत्त पुलिस थानों के पुलिस जाप्ता लगाया। इस दौरान भेरूसिंह, गोविंद राव, अमृतसिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह सेणा, भगवानसिंह, संतराम, राजस्व निरीक्षक हरिसिंह, पटवारी सालूराम देवासी सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / Watch Video : अमेरिका एंबेसडर लेसिना व मिनिस्टर काउंसलर ग्लोरिया ने निहारा राणकपुर का शिल्प वैभव, अभिभूत हुई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.