चौकीदार की हत्या का राजफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
पालीPublished: Dec 25, 2022 07:57:54 pm
36 घंटे बाद उठाया शव
खेत की बाड़ जलाने से नाराज होकर की वृद्ध की हत्या


चौकीदार की हत्या का राजफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
पाली। ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के पाली-सोजत हाइवे पर मेगा टाउनशिप में वृद्ध चौकीदार की हत्या का पुलिस ने रविवार को राजफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मोर्चरी के बाहर बैठे परिजनों से पुलिस व विधायक ज्ञानचंद पारख ने समझाइश की और 36 घंटे बाद रविवार शाम को शव उठा लिया। गमगीन माहौल में चौकीदार का अंतिम संस्कार किया गया।