पाली

घरों में 24 घंटे पानी देने को बिछाई पाइप लाइन, अब बूंद-बूंद को तरस रहे हैं लोग

-घरों के बाहर खोदे गड्ढे बने परेशानी का सबब-पाली शहर के पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र का मामला

पालीJun 02, 2020 / 03:22 pm

Suresh Hemnani

घरों में 24 घंटे पानी देने को बिछाई पाइप लाइन, अब बूंद-बूंद को तरस रहे हैं लोग

पाली। आरयूआइडीपी की ओर से शहर में 24 घंटे जलापूर्ति करने के लिए शहर की गलियों में पाइप लाइन बिछाई गई। लोगों के घरों में पानी के कनेक्शन भी कर दिए गए, लेकिन यह व्यवस्था लोगों को हर पल पानी देने के बजाय बूंद-बूंद तरसाने वाली साबित हुई है। दूसरी तरफ नल कनेक्शन करने के लिए खोदे गए गड्ढे भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। दूसरी तरफ कई घरों में कनेक्शन की पाइप लाइन ही नहीं मिल रही है। ऐसे में उनके कनेक्शन भी नहीं जोड़े जा सके है।
पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में करीब एक पखवाड़ा पहले आरयूआइडीपी की ओर से जलदाय विभाग की पुरानी पाइप लाइन से जलापूर्ति बंद कर 24 घंटे पेयजल योजना की पाइप लाइन से पानी आपूर्ति शुरू की गई, लेकिन यह व्यवस्था पूरे कनेक्शन किए बिना ही शुरू कर दी। कई घरों के बाहर पाइप लाइन के गड्ढे कनेक्शन करने के बाद भी नहीं पाटे गए। जिन में गिरकर अब बच्चे और राहगीर चोटिल हो रहे हैं।
पूरी गली में खुले पड़े हैं गड्ढे
नए कनेक्शन जोडऩे के लिए पूरी गली में गड्ढे खोदकर खुले छोड़ दिया है। गड्ढों के कारण हादसे की आशंका रहती है। पानी भी पर्याप्त नहीं आ रहा है। –ओमप्रकाश बेलानी, पुराना हाउसिंग बोर्ड
नहीं मिली पाइप लाइन
घर के बाहर लगे विद्युत पोल के पास गड्ढा खुदा है। नए कनेक्शन के लिए जमीन में पाइप लाइन नहीं मिल रही। इससे पानी सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। –हरीश गोपलानी, पुराना हाउसिंग बोर्ड
शिकायत पर समाधान नहीं
पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में नए कनेक्शन जोडऩे के लिए 10 से 15 दिन पहले गड््रढे खोदे गए थे। जो अभी तक खुले पड़े हैं। शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। –गोपाल सोनी, पुराना हाउसिंग बोर्ड
समस्या समाधान का प्रयास करूंगा
गलियों में गड्ढे खुदे हुए है। मैंने मौके पर जाकर लोगों से बात भी की है। वैसे ये एलएण्डटी का मामला है। मैं इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करुंगा। –विठ्ठल बागड़ी, पार्षद, वार्ड संख्या एक

Home / Pali / घरों में 24 घंटे पानी देने को बिछाई पाइप लाइन, अब बूंद-बूंद को तरस रहे हैं लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.