scriptWater supply department is not distributing water bills in time in Pal | समय पर नहीं पहुंच पा रहे पानी के बिल, लोग लगा रहे जलदाय कार्यालय के चक्कर | Patrika News

समय पर नहीं पहुंच पा रहे पानी के बिल, लोग लगा रहे जलदाय कार्यालय के चक्कर

locationपालीPublished: Jul 29, 2021 08:31:23 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-विभाग ने मार्च-अप्रेल के बिल दिए साथ और बांट नहीं सका
-शहर में 42 हजार में से करीब 15 हजार से अधिक बिल बंटने अभी तक शेष

समय पर नहीं पहुंच पा रहे पानी के बिल, लोग लगा रहे जलदाय कार्यालय के चक्कर
समय पर नहीं पहुंच पा रहे पानी के बिल, लोग लगा रहे जलदाय कार्यालय के चक्कर
पाली। जलदाय विभाग की लापरवाही व लेटलतीफी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। एक तरफ आरयूआइडीपी की नई पाइप लाइन डालने के बाद बिलों की राशि बढ़ गई है। वहीं विभाग की ओर से बिल वितरण तक समय पर नहीं करवाए जा रहे है। विभाग की ओर से इस माह मार्च-अप्रेल माह के बिल वितरित किए जाने थे, लेकिन शहर के करीब 42 हजार घरों में से अभी तक 15 हजार से अधिक घरों तक बिल नहीं पहुंचे है। बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जुलाई की गई थी। इस कारण बुधवार को लोग विभाग के चक्कर लगाते रहे। इसके बाद आनन-फानन में विभाग ने बिल जमा कराने की तिथि दूसरी बार बढ़ाकर 10 अगस्त की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.