scriptसंकट की घड़ी में पाली में सेवा का अनूठा जज्बा | Water tankers installed by social organizations in Pali city | Patrika News

संकट की घड़ी में पाली में सेवा का अनूठा जज्बा

locationपालीPublished: May 23, 2022 08:27:07 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जल संकट गहराया तो समाजसेवी संस्थाओं ने लगवाए पानी के टैंकर-शहर व आसपास के गांवों में टैंकरों से की जा रही है जलापूर्ति

संकट की घड़ी में पाली में सेवा का अनूठा जज्बा

समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भेजे गए टैंकर से पानी भरते लोग

-राजीव दवे
Drinking Water Crisis in Pali City : पाली। पाली धर्मनगरी के नाम से विख्यात है। यहां के लोगों में सेवा का भाव भी कूट-कूट कर भरा है। यही सेवा भाव जल संकट काल में आमजन के साथ मवेशियों की प्यास बुझा रहा है। जवाई सूखने और जलस्रोतों में पानी कम होने से जलदाय विभाग के सामने जलापूर्ति करना मुश्किल हो गया। कई जगहों पर समय पर जलापूर्ति नहीं होने से त्राहि-त्राहि मचने लगी तो पाली की स्वयं सेवी संस्थाओं ने स्वयं आगे आकर सेवा का अनूठा जज्बा दिखाया। ये संस्थाएं आज शहर व गांवों में सौं से अधिक टैंकरों के फेरे करवाकर ग्रामीणों, शहरवासियों व मवेशियों के हलक तर कर रही है। जैसे-जैसे संकट गहराता जा रहा है, इस कार्य में सहयोग करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
रोजाना खर्च होते लाखों रुपए
टैंकरों से जलापूर्ति कराने में संस्थाओं की ओर से रोजाना लाखों रुपए खर्च किए जा रहे है। टैंकरों में पानी भरवाने के लिए भी संस्थाएं जलदाय विभाग पर निर्भर नहीं है। वे स्वयं या किसी भामाशाह के खुदवाएं ट्यूबवेलों या कुओं से पानी टैंकरों में भरवाते है। इसके बाद गांव व शहर के वार्डों में मांग के अनुसार पानी आपूर्ति करते है।
हर टैंकर रखते है ब्योरा
सेवा समिति के माध्यम से रोजाना 70 से अधिक गांवों में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से टैंकरों से जलापूर्ति करते है। हर टैंकर का ब्योरा रखने के साथ वह तय स्थान पर पहुंचा या नहीं। इसकी मॉनिटरिंग करते है। पानी के टैंकर निजी ट्यूबवेलों से ही भरवा रहे है। –ज्ञानचंद पारख, विधायक, पाली
बिना पैसे भरवाते टैंकर
तालाब के किनारे स्थित एक कुएं से टैंकर भरवाए जाते है। उसके लिए बेरा संचालक की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। हमारी ओर से अभी तीन टैंकर रोजाना चल रहे है। एक टैंकर छह से सात फेरे करता है। सेवा से प्रसन्नता मिलती है। –सजजन धारोलियागौतम भंसाली, संरक्षक, श्री गुरु पुष्कर जैन मित्र मण्डल
मित्रों के साथ मिलकर शुरू की सेवा
हमने मित्रों के साथ मिलकर सेवा की शुरुआत की। जल संकट में इस सेवा से सुकून का अनुभव होता है। अभी हमारे तीन टैंकरों से रोजाना करीब एक लाख लीटर पानी की आपूर्ति कर रहे है। –पंकज ओझा, संयोजक, भारतीय जन सेवा परिषद
ये संस्थाएं चला रही टैंकर
-श्री गुरु पुष्कर जैन मित्र मण्डल: रोजाना करीब एक लाख लीटर पानी करते है आपूर्ति
-सेवा समिति: पांच बड़े टैंकर 25 हजार लीटर के प्रत्येक व रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी, रियल गोल्ड की और से एक-एक टैंकर गांवों में तथा शहर में छह टैंकर सेवा समिति की ओर से व एक रियल गोल्ड की ओर से
-भारतीय जन सेवा परिषद: तीन टैंकरों से शहर में रोजाना करीब एक लाख लीटर पानी
-रोटी बैंक: एक टैंकर मवेशियों के अवाळे और प्याऊ में पानी आपूर्ति के लिए
-इसके अतिरिक्त अन्य संस्थाओं व भामाशाहों की ओर से भी टैंकरों से जलापूर्ति करवाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो