Weather Forecast : राजस्थान में धूल का गुबार, 20 जिलों में अलर्ट जारी

Weather Forecast : राजस्थान मेंं नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी-अंधड़ शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि 16 व 17 मई को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है।

पाली

Updated: May 16, 2023 11:41:36 am

Weather forecast : राजस्थान मेंं नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी-अंधड़ शुरू हो गया है और कई जिलों में नुकसान की सूचना भी मिल रही है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि 16 व 17 मई को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है और इस दौरान नुकसान की भी संभावना है। उधर, कई जिलों में धूल का गुबार छाया हुआ है। राजस्थान के 20 जिलों में 16 मई को धूल भरी आंधी-अंधड़ का अलर्ट जारी किया गया है।

,

6 संभाग में चलेगी आंधी
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। 18 मई तक यलो अलर्ट जारी कर आंधी-अंधड़, बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। कई जिलों में अंधड़ चल भी रहा है। मंगलवार दोपहर बाद भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग में कुछ भागों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बाते दें कि पिछले 48 घंटों के दौरान आंधी-अंधड़ के एक बालिका की मौत हो गय़ी, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो चुके हैं। उधर, बिजली के 400 से अधिक पोल उखड़ गए और विद्युत तंत्र को भारी नुकसान पंहुचा है।

आज इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मौसम केन्द्र जयपुर ने 16 मई के लिए अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 50 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

होम /पाली

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

कश्मीर में एक और आतंकी हमला, सीआरपीएफ पर आतंकी ने चलाईं गोलियां Watch VideoParliament Special Session : मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी, 20 सितंबर को पेश होगा विधेयककोकेरनाग मुठभेड़ के बीच गृह मंत्रालय ने कश्मीर में उतारे CRPF की कोबरा कमांडोPM मोदी के भाषण के साथ खत्म हुआ पुराने संसद भवन का सफर, जानिए किसने क्या कहा?इकलौता बेटा देश के लिए शहीद: 4 साल के बेटे ने दी शहीद को मुखाग्नि, पार्थिव देह देख बेसुध हुई वीरांगनाआखिर क्या है कैश फॉर वोट कांड? जिसका PM मोदी ने संसद में किया जिक्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों याद आया संसद पर आतंकी हमला? जानिए उस खौफनाक दिन की पूरी कहानीप्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को किया संबोधित, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.