scriptपरिजनों ने दो बेटियों का विवाह कर दिया स्थगित, बोले : अपनों से दूर रहकर नहीं कर सकते विवाह | Wedding ceremony of two girls postponed in Banta village of Pali distr | Patrika News

परिजनों ने दो बेटियों का विवाह कर दिया स्थगित, बोले : अपनों से दूर रहकर नहीं कर सकते विवाह

locationपालीPublished: May 16, 2021 12:33:58 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के बांता गांव के रहने वाले भंवरलाल ने दो बेटियों का पाली में तय किया था विवाह

परिजनों ने दो बेटियों का विवाह कर दिया स्थगित, बोले : अपनों से दूर रहकर नहीं कर सकते विवाह

परिजनों ने दो बेटियों का विवाह कर दिया स्थगित, बोले : अपनों से दूर रहकर नहीं कर सकते विवाह

पाली। कोरोना महामारी में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 11 तक सीमित कर दी गई। इसके बाद भी संक्रमण का खतरा कम नहीं है। इस कारण कई परिवारों ने विवाह समारोह स्थगित कर अनूकरणीय कदम उठाया है। ऐसा ही बांता गांव के भंवरलाल व उनकी पत्नी धापू देवी ने किया।
उनकी दो बेटियों पूनम गहलोत व खुशबू गहलोत का विवाह 26 मई को तय किया गया था। इन दोनों बहनों की बारात पाली शहर से गांव जानी थी। इसके बाद 28 मई को पाली में ही दो अलग-अलग स्थानों पर उनके विवाह का रिसेप्शन तय था, लेकिन कोरोना में पूरे मेहमान नहीं आ पाते। कार्यक्रम भी महज 11 लोगों के साथ करना पड़ता। इस कारण बेटियों के पिता ने दोनों बेटियों के ससुराल वालों से बात की।
एक बार तो उन्होंने विवाह स्थगित करने से इनकार किया, लेकिन बात में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सहमति दी और विवाह को स्थगित कर दिया। उन सभी का कहना था कि अपनों को दूर रखकर केवल 11 जनों के साथ विवाह करने में आनन्द की अनूभूति नहीं होती। इस कारण विवाह समारोह कुछ समय बाद करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो