scriptWhat happened here that a crowd gathered outside the police station | यहां ऐसा क्या हुआ कि थाने के बाहर जमा हो गई भीड, पढ़े पूरी खबर | Patrika News

यहां ऐसा क्या हुआ कि थाने के बाहर जमा हो गई भीड, पढ़े पूरी खबर

locationपालीPublished: Sep 19, 2023 11:41:40 am

Submitted by:

rajendra denok

हत्या की आंशका, उपचार के दौरान हुई मौत

यहां ऐसा क्या हुआ कि थाने के बाहर जमा हो गई भीड, पढ़े पूरी खबर
यहां ऐसा क्या हुआ कि थाने के बाहर जमा हो गई भीड, पढ़े पूरी खबर
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में मंगलवार सुबह पुलिस थाने के बाहर सोमवार रात को चिरपटिया व बड़ी मार्ग के बीच लहूलुहान हालत में मिले का युवक की हत्या की आशंका के चलते चौकीदार समाज के लोग व मृतक के परिजन एकत्रित हो गए। वे मामले की जांच निष्पक्ष करने व हत्यारों को पकड़ने की मांग करते रहे। सूचना पर सोजत से प्रशिक्षु आरपीएस चारूल गुप्ता भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की। गौरतलब है कि चिरपटिया से बड़ी जाने वाले मार्ग पर सोमवार शाम को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। उसे 108 की मदद से मारवाड़ जंक्शन पहुंचाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रैफर किया। पाली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.