scriptऐसा क्या हुआ कि पाली में तीन खेमों में बंटी दिखी भाजपा, पढ़ें पूरी खबर… | What happened that BJP was seen divided into three camps in Pali | Patrika News

ऐसा क्या हुआ कि पाली में तीन खेमों में बंटी दिखी भाजपा, पढ़ें पूरी खबर…

locationपालीPublished: Jun 24, 2022 11:58:19 pm

Submitted by:

Rajkamal Ranjan

सिरोही से जयपुर जाते समय राजे कुछ देर पाली रुकीं, तीन जगह हुआ स्वागत

ऐसा क्या हुआ कि पाली में तीन खेमों में बंटी दिखी भाजपा, पढ़ें पूरी खबर...

ऐसा क्या हुआ कि पाली में तीन खेमों में बंटी दिखी भाजपा, पढ़ें पूरी खबर…

पाली । पूर्व मुख्यंमत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे शुक्रवार शाम को सिरोही से जयपुर जाते समय कुछ देर के लिए पाली रुकीं, यहां भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से उनका तीन जगह स्वागत किया गया। भाजपा इस दौरान तीन जगह बंटी दिखी। अलग-अलग जगहों पर अलग अलग नेता स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार नहीं दिखे, जो चर्चा का विषय रहा। इस दौरान राजे ने नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जनता के हित में काम करने की बात कही। भाजपा नेताओं ने वसुंधरा के समर्थन में नारे लगाए ।
पहला स्वागत – राठौड़ खेमा
पणिहारी चौराहे पर वसुंधरा के पहुंचने पर सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़, भाजपा जिला उपाघ्यक्ष नारायण कुमावत, जिला मंत्री महावीर सिंह टेवाली, गिरधारी सिंह मंडली, गुंदोज मण्डल अध्यक्ष गणेश पटेल, वोराराम ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
ऐसा क्या हुआ कि पाली में तीन खेमों में बंटी दिखी भाजपा, पढ़ें पूरी खबर...
दूसरा स्वागत- चेयरमैन भाटी खेमा
इसके बाद पाली-सोजत बाइपास पर किसान केसरी पेट्रोल पम्प पर पीपी चौधरी गुट के माने जाने वाले पार्षद राकेश भाटी, उनकी पत्नी व नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, सुनील भण्डारी, पुखराज पटेल, जोगाराम कुमावत, भंवर चौधरी ने वसुंधरा का स्वागत किया। इस दौरान वसुंधरा ने रेखा राकेश भाटी की पाली-जयपुर पैदल यात्रा को सराहा।
ऐसा क्या हुआ कि पाली में तीन खेमों में बंटी दिखी भाजपा, पढ़ें पूरी खबर...
तीसरा स्वागत- विधायक पारख खेमा

इसके बाद सोजत रोड हाइवे पर जय अम्बे रिसोर्ट पर विधायक ज्ञानचंद पारख के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री राजे का स्वागत किया गया। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, शिवजी प्रजापत, सुरेश चौधरी, जिला मंत्री निशांत दवे, मुकेश नाहर, नरपत दवे व पुखराज बंजारा मौजूद रहे। तीनों ही जगह भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार नहीं दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो