दुकानदार का पर्स चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार
-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोजावर गांव का मामला

पाली/मारवाड़ जंक्शन/धनला। जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोजावर गांव में गत दिनों एक कपड़े की दुकान में ग्राहक बनकर घुसी महिला ने दुकादार का पर्स चोरी कर लिया था। पर्स चोरी के आरोप में सिरियारी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। वहीं, एक अन्य महिला आरोपी की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी सुरेश सारण ने बताया कि गत चार फरवरी नजी की ढाणी निवासी पदमा (30) पत्नी जावताराम देवासी ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि जोजावर मैन बस स्टैंड पर उसकी कपड़े की दुकान है। चार फरवरी को सुबह करीब 11 बजे दो औरतें ग्राहक बनकर आई और बातों में उलझाकर उसका पर्स चुरा ले गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की। चोरी की आरोपी खेड़ा नाभरा, बगड़ी नगर निवासी भावना ( 38) पत्नी लक्ष्मणराम नायक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पर्स में नकदी व जेवरात भी बरामद किए। एक अन्य महिला की तलाश की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज