पाली

VIDEO : भाई ने उपहार में ओढाई चुनरी, एक घंटे बाद कफन बनी

-दर्दनाक सडक़ हादसा

पालीAug 04, 2020 / 10:55 am

Suresh Hemnani

VIDEO : भाई ने उपहार में ओढाई चुनरी, एक घंटे बाद कफन बनी

पाली/रायपुर मारवाड़। Scooty-troller accident in Pali : उमस और तेजी गर्मी में सज-धज कर उत्साह से अपने चचेरे भाई के राखी बांधने स्कूटी पर सवार होकर घर से निकली। भांजी को साथ लिया और 50 किलोमीटर की दूरी तय कर भाई के पास पहुंच गई। भाई फैक्ट्री के गेट पर बहन की राह देख रहा था। बहना ने भाई की कलाई पर हंसी-खुशी राखी बांधी। भाई ने सुरक्षा का वचन दिया और उपहार में चुनरी ओढ़ाई। एक घंटे बाद सेंदड़ा फोरलेन के पास एक ट्रोलर ने स्कूटी को चपेट में लिया। जिसमें बहन की दर्दनाक मौत हो गई। क्षत-विक्षत हालत में पड़े शव को पुलिस ने इसी चुनरी से ढका।
शंभूसिंह रावत पिपलिया कलां फैक्ट्री में काम करता है। बहन विनोद 50 किलोमीटर दूर ब्यावर रहती थी। भाई ब्यावर नहीं पहुंच पा रहा था तो बहन स्कूटी लेकर भाई के पास पहुंच गई। बहन के राखी बांधने के बाद से ही शंभूसिंह बड़ा खुश होकर फिर से फैक्ट्री में काम पर लग गया। ठीक एक घंटे बाद जब उसके मोबाइल पर बहन के मौत की खबर आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
अब सूनी रहेगी कलाई
शंभूसिंह की चचेरी बहन थी विनोद। सगी बहन नहीं होने के कारण हर साल वही राखी बांधने आती थी। सडक़ हादसे से शंभू को गहरा सदमा लगा। उसे यह भी पीड़ा है कि उसकी कलाई अब सूनी रहेगी। बहन की दर्दनाक मौत के बाद उसके परिवार में गमगीन माहौल है।
मोर्चरी के बाहर बिलखता रहा भाई
शंभूसिंह फैक्ट्री में ही फफक पड़ा। उसे फैक्ट्री मालिक पंकज पी शाह ने सांत्वना दी। सहयोगी उसे लेकर बर पीएचसी मोर्चरी पहुंचे। बहन का शव शत-विक्षत हो चुका था, जिससे शंभूसिंह को बहन का चेहरा नहीं दिखाया गया। वह मोर्चरी के बाहर बैठा अपनी कलई पर बहना द्वारा बांधी राखी देख बिलखता रहा। थानाधिकारी प्रेमाराम विश्नोई, कानसिंह इंदा, रफीक बसेरा सहित अन्य लोगों ने शंभुसिंह को सांत्वना दी। इस बीच वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई।

Hindi News / Pali / VIDEO : भाई ने उपहार में ओढाई चुनरी, एक घंटे बाद कफन बनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.