
घर में शौचालय नहीं था इसलिए युवती की जान पर बनी आई
पाली। शहर के औद्योगिक क्षेत्र के चादर वाला बालाजी के पीछे खुले में शौच (Open Defecation) करने गई एक युवती शुक्रवार शाम ( Friday Evening) का पैर फिसलने से तालाब में डूब गई। आस-पास से निकल रहे लोगों व परिजनों ने उसे बाहर निकाला। पहले तो उसे अस्पताल ले गए, जहां से उसे जोधपुर रैफर (Jodhpur Refer) के लिए कहा गया, लेकिन परिजन उसे अंध विश्वास के चलते अस्ताल के बजाय झाड़-फूक करने वाले के यहां ले गए। देर रात तक पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी के अनुसार सुभाष नगर बी भटवाड़ा निवासी बीस वर्षीय युवती हीना उर्फ ममता पुत्री ओमराम बंजारा शाम को तालाब पर शौच करने गई। वहां एक गड्ढे में भरे पानी में पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई। इससे डूब गई। उसके चिल्लाने पर आस-पास के लोग व परिजन वहां पहुंचे। मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और बांगड़ अस्पताल (Jodhpur Refer) ले गए, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसे एक झाड़-फूंक करने वाला बाबा के यहां ले गए। पुलिस (Pali police) ने बताया कि परिजनों को संदेह है कि युवती ऊपरी हवा के कारण तालाब में गिरी।
Published on:
27 Jul 2019 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
