आकर्षण का केन्द्र रही शोभायात्रा कस्बेवासियों के लिए शोभायात्रा आकर्षण का केन्द्र रही। विशाल शोभायात्रा को देखने के लिए कस्बेवासी भी उमड़े पड़े। कोई रोड़ पर खड़ा होकर देख रहा था जो कोई भरी धूप में घरों की छतों पर से शोभायात्रा का नजारा देख रहा था। शोभायात्रा में 1200 कलश के साथ महिलाएं, हाथी, ऊंट व घोड़े आकर्षण का केन्द्र रहे।
नाचते गाते पहुंचे समाज भवन शोभायात्रा में बुजुर्ग सहित महिलाएं डीजे व बैण्ड की धुन पर नाचते गाते हुए चल रही थीं। लोगों के उत्साह के आगे गर्मी भी फीकी नजर आई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। गर्मी को देखते हुए समाज द्वारा जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई ।
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान छह दिवसीय कार्यक्रम में पंच कुण्डिय यज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, व नेनी बाई का मायरा, भक्ति संध्या व अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा।